Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

केरल में एनआईए जांच के लिए लव जिहाद के ९० मामले

केरल सरकार भले ही लव जिहाद के मामलों को लेकर एनआईए जांच का विरोध करती रही हो लेकिन हाल ही में केरल ने ऐसे ९० मामलों की लिस्ट तैयार की हैं जिनमें मजबूर करके महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया गया हैं । जांच एजेंसी को सौंपे जाने वाले इन मामलो में रिलेशनशिप्स और विवाह के मामले भी शामिल हैं । इन मामलों को एनआईए को लव जिहाद से जुड़ी जांच करने के लिए सौंपा गया हैं । एनआईए ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए पल अक्कड़ की अथीरा नांबियार और बेकल की अथीरा नाम की ही हिन्दू लड़कियों से पूछताछ की हैं । इन दोनों लड़कियों से पूछताछ की गई कि क्या उन्हें मुस्लिम पार्टनर से शादी का लालच देकर इस्लाम अपनाने के लिए फुसलाया गया । गौरतलब हैं कि भारत में कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन पोप्युलर फ्रंट ओफ इंडिया (पीएफआई) और इसके राजनीतिक चेहरे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ओफ ंइंडिया (एसडीपीआई) का इन दोनों लड़कियों के अलावा एक अन्य लड़की अखीला अशोकन एलियास हदिया को भी फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने का संदेह हैं । हदिया ने यह बात साफ की हैं कि उसने अपनी मर्जी से शादी की हैं । गौरतलब है कि गृह मंत्रालय गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा हैं । हालांकि उस पर आखिरी निर्णय लिया जाना अभी बाकी हैं ।

Related posts

રેલવે ટેન્ડર કેસ : રાબડીદેવીનાં આવાસ ઉપર દરોડા પડ્યા

aapnugujarat

હાથરસ કાંડ : અલાહાબાદ હાઇકોર્ટે પીડિત પરિવારની અરજી ફગાવી

editor

ગુડગાંવમાં ધો.૭ની છાત્રા પર દુષ્કર્મ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1