Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राहुल गांधी ने किया अमेठी का बंटाधार : अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल की तीन पीढ़ियों ने अमेठी का बंटाधार कर दिया हैं । शाह ने कहा कि इस देश में विकास के दो मॉडल है, एक गांधी परिवार का मॉडल और दूसरा मोदी मॉडल । शाह ने कहा कि गांधी मोडल से ७० साल में कोई विकास नहीं हुआ, लेकिन मोदी मोडल से अमेठी का विकास हो रहा हैं और इसका हिसाब भाजपा २०१९ में देगी । अपने उत्तर प्रदेश दौरे के पहले दिन अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जीता हुआ प्रत्याशी यहां कभी नहीं आया, लेकिन हारे हुए प्रत्याशी ने अमेठी को गले लगा लिया है और यही वजह है कि पांच में से चार सीटें भाजपा ने जीती हैं । शाह ने कहा कि अमेठी नेहरु – गांधी का गृह क्षेत्र रहा हैं । मैं पूछना चाहता हूं । जब तक भाजपा की सरकार नहीं आई, तब तक अमेठी के विकास के लिए कुछ हुआ । उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि तीन पीढ़ियों तक अमेठी की जनता ने आपको वोट दिया हैं, आप हमारे तीन सालों का हिसाब मांग रहे हैं लेकिन अमेठी की जनता आपसे तीन पीढ़ियो का जवाब मांग रही हैं । शाह ने कहा कि राहुल इतने साल से यहां सांसद हैं लेकिन अमेठी में अब तक कलेक्टर का ओफिस क्यों नहीं बन पाया । उन्होंने सवाल किया कि राहुल के सांसद रहते अमेठी में गरीबों को आवास क्यों नहीं मिला । आकाशवाणी का एफएम क्यों नहीं बना । शाह ने कहा कि गुजरात का विकास गुजरात की जनता जानती हैं, एक बार अमेठी को देख लीजिए, अमेठी में आपके क्या बंटाधार करके रखा था । अमेठी के दौरे के बाद सीतापुर पहुंचे अमित शाह ने यहां भी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा ।

Related posts

क्या बाहुबल वाले राष्ट्रवाद से दुनिया में किसी मुद्दे का हल निकला है..? : चिदंबरम

aapnugujarat

પાક.ની નફ્ફટાઈ : બરફના પહાડોમાંથી ભારતમાં આતંક ઘૂસાડવાનો પ્લાન

aapnugujarat

Sensex drops by 553.82 points and Nifty closes at 11843.75

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1