Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मुख्यमंत्री के क्षेत्र में सबसे ज्यादा हत्या हुई : अमित शाह ने केरल की जन रक्षा यात्रा में किया दावा

केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं ही हत्या के विरोध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को राजधानी में जन रक्षा यात्रा निकाली । इस मौके पर कनाट प्लेस में कार्यकर्ताओं के बीच शाह ने केरल की वामपंथी सरकार पर जमकर निशाना साधा । अमित शाह ने कहा कम्युनिस्ट पार्टी को शर्मिदा होना चाहिए कि ज्यादातर हत्याएं मुख्यमंत्री के क्षेत्र में हुई । उन्होंने कहा कि जब से केरल में माकपा की सरकार आई है तब से १२० से ज्यादा कार्यकर्ताओ की हत्या हो चुकी है । शाह ने कहा, बंदुक की गोली से जान ली जा सकती है लेकिन भय पैदा करने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं के शरीर के टुकडे टुकडे कर दिए गए । इसके बावजुद हम बलिदान से नहीं डर रहे । अमित शाह की यह जनरक्षा यात्रा सुबह ११ बजे से दिल्ली के कनाट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क से शुरु हुई । यह यात्रा बाबा खडग सिंह मार्ग, गोल डाक खाना, भाई वीर सिंह मार्ग होते हुए गोल मार्केट स्थित कम्युनिस्ट पार्टी ओफ इंडिया ओफिस पर खत्म होगी । २ किलोमीटर की इस पैदल यात्रा में शाह के साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली प्रभारी श्याम जाजु और तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजुद है । बता दे इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में कन्नुर जिले के पायान्नुर से जनरक्षा यात्रा शुरुआत करने की घोषणा की थी । इस दौरान उन्होंने केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए सीधे तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को जिम्मेदारार ठहराया था । शाह ने उस वक्त कहा था कि वे वामपंथी दल की हत्या की राजनिती के खिलाफ देश के सभी राज्यो में पैदल यात्रा निकालेंगे ।

Related posts

ઓગસ્ટમાં કોરોના આતંક મચાવશે

editor

विजय माल्या के लिए ठीक हमारी जेलें : महाराष्ट्र सरकार

aapnugujarat

Three suspected Naxalites at IED blast arrested by Security forces in Sukma

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1