Aapnu Gujarat
ગુજરાત

स्मार्टसिटी के साथ जुड़े प्रोजेक्ट १५ महीने बाद भी अधूरे

पिछले साल २५ जून के दिन अहमदाबाद शहर के साथ जुड़े हुए स्मार्ट सिटी के साथ विभिन्न प्रोजेक्टों की म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा घोषणा की गई थी जिसकी आज १५ महीने के समय के बाद भी अभी अधूरे ही हैं। जिन प्रोजेक्टों की घोषणा की गई थी । उसमें ओनलाइन जन्म या मरण के सर्टिफिकेट, ई-रिक्शा, इ-टैक्सी समेत के प्रोजेक्ट शामिल होते हैं । मिली जानकारी के अनुसार २५ जून २०१६ के दिन अहमदाबाद शहर में स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहतशहर में ई-रिक्शा और ई टैक्सी प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी । जिसके अनुसार शहर के कालुपुर रेलवे स्टेशन से लेकर शिवरंजनी और हेल्मेट सर्किल समेत विभिन्न करीब २० जगहों पर शहर के लोगों को रीक्शा या टैक्सी की सर्विस मिले इसके लिए व्यवस्था की जाएगी इस तरह की घोषणा तंत्र द्वारा की गई थी । आज स्थिति यह है कि १५ महीने का समय पारित हो चुका हैं फिर भी अब तक यह आयोजन सिर्फ कागज पर ही देखने को मिल रहा हैं । इसके साथ ही शहर के लोगों को म्युनिसिपल वहीवटीतंत्र द्वारा एक कोमन पेमेन्ट कार्ड इश्यू किए जाने वाले थे । इस कार्ड के लिए कोई मिनीमम बेलेन्स का प्रावधान रखा गया नहीं था । लेकिन एक ही कार्ड की सहाय से अहमदाबाद के लोग प्रोपर्टी टैक्स भी भर सकते थे, इलेक्ट्रीक बील के साथ ही कार्ड की सहाय से एएमटीएस या बीआरटीएस में भी यात्रा करने की बात हुई थी । यह कोमन पेमेन्टकार्ड के लिए अब तक सोफ्टवेयर भी तैयार नहीं होने का म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के ई गवर्नन्स प्रोजेक्ट के साथ जुड़े सूत्रों ने कहा हैं ।

 

Related posts

शहर में खराब रास्तों के मुद्दे पर हाईकोर्ट में पीआईएल

aapnugujarat

અમદાવાદનો હેરિટેજ સીટી દરજ્જા સામે સંકટના વાદળ

aapnugujarat

ખંભોળજ સાહિત્ય સેવા સંસ્થા દ્વારા કવિ સંમેલન યોજાયું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1