Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाक. के गृह मंत्रालय ने सईद की पार्टी पर प्रतिबंध की मांग

पाकिस्तान ने गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग से आतंकी सरगना हाफिज सईद की पार्टी पर प्रतिबंध लहाने की माग की है । २००८ के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइड हाफिज सईद के सिर पर अमेरिका ने १० लाख अमेरिकी डोलर का इनाम घोषित किया है । २२ सितंबर को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की और से लिखे गए पत्र में निर्वाचन आयोग से लश्कर ए तैयबा से संबंधित नई गठित राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग के आधिकारिक पार्टी के तौर पर पंजीकरण के आवेदन को खारिज करने की मांग की गई है । लश्कर ए तैयबा ने ही २००८ के मुंबई आतंकी हमलो के अंजाम दिया था, जिसमें १६६ लोगो की मौत हो गई थी । दो पेजो के दस्तावेज में गृह मंत्रालय ने लिखा, मिल्ली मुस्लिम लीग के रजिस्ट्रेशन का समर्थन नहीं किया जा सकता है । चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस पत्र की पृष्टि की है । इस्लामिक चैरिटी संगठन जमात उद दावा के मुखिया हाफिज सईद को अमेरिका ने भी आतंकी संगठन घोषित किया है । अमेरिका भी हाफिज सईद को २००८ के हमलो का मास्टरमाइड मानता है और उसके बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को १ करोड डॉलर के इनाम का ऐलाम किया है । सईद फिलहाल पाकिस्तान में अपने ही घर में नजरबंद है । पाकिस्तान सरकार की और उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई न किए जाने के चलते भाकत और अमेरिका के साथ उसके संबंध सही नहीं चल रहे है । गृह मंत्रालय का कहना है कि वैचारिक तौर पर मिल्ली मुस्लिम लीग भी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और उससे जुडे अतिवादी संगठनो जमात उद दावा और फलाह ए इनसानियत की तरह की तरह है । मंत्रालय के इस पत्र पर टिप्पणी करते हुए मिल्ली मुस्लिम लीग के प्रवक्ता ताबिश कय्युमने कहा कि यह गैरकानुनी है ।

Related posts

જાપાનમાં પૂરના પગલે મૃતાંકનો આંકડો ૧૫૬

aapnugujarat

ઉત્તર કોરિયા જાપાન માટે મોટો ખતરોઃ જાપાન સંરક્ષણ મંત્રાલયનો રિપોર્ટ

aapnugujarat

रूस के सैन्‍य ठिकाने में विस्‍फोट से फैला रेडिएशन, 5 की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1