Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नवरात्र के ६वेंे दिन रोमियोगिरी करते सात युवक पकड़े गए

नवरात्र के त्यौहार में शहर के विभिन्न इलाकों में बिभत्स वर्तन करते असामाजिक तत्वों के सामने महिला पुलिस स्कवोड की कार्रवाई लगातार छट्ठे दिन भी जारी रही हैं । गत दिन नवरात्र के छट्ठे दिन शहर के विभिन्न क्षेत्र में रास-गरबा के दौरान युवतियों से छेडछाड़ करते और देर रात को घर वापस आ रही युवतियों के साथ रोमियोगीरी करते सात युवकों को साधारण ड्रेस में तैयार महिला पुलिस की स्कवोर्ड ने गिरफ्तार करके लोकअप में डालकर कार्यवाही शुरू की थी । नवरात्र के पांच दिन में महिला पुलिस ने कार्यवाही करके ५५ असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया था ।महिला पुलिस की कड़ी कार्यवाही की वजह से रोमियोगीरी करते युवक आश्चर्य में पड गये थे । नवरात्र के त्यौहार को लेकर युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की विशेष अलग-अलग स्कवोर्ड की रचना की गई है और वह साधारण ड्रेस और चणियाचोली में तैयार होकर रास-गरबा के विभिन्न स्थलों पर नजर रख रही है । नवरात्र के नौ दिन महिला पुलिस स्कवोर्ड को अलर्ट किया गया है । नवरात्र के दौरान रास-गरबा के स्थलों पर तथा देर रात को गरबा करती युवतियों-महिलाओं से छेडछाड़, मजाक-अश्लील इशारा करते ८ युवकों को नवरात्र के पहले दिन ही महिला पुलिस की स्कवोर्ड ने गिरफ्तार किया था । शहर के एसजी हाईवे, रिवरफ्रन्ट और सीजी रोड सहित के क्षेत्रों में महिला पुलिस की स्कवोर्ड ने असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया था । साधारण ड्रेस और चणियाचोली में तैयार होकर महिला पुलिस की टीमों ने रोमियोगीरी करते यह युवकों को रात में ही गिरफ्तार करके लोकअप में डाल दिया गया था । महिला पुलिस की स्कवोर्ड की कड़ी कार्यवाही की वजह से रोमियोगीरी करते युवक आश्चर्य में पड गये थे । नवरात्र के त्यौहार में युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए दो पीआई और पांच पीएसआई की अगुवाई के तहत अलग-अलग स्कवोर्ड की रचना की गई है । इसके सिवाय १८१ नंबर की अभयम्‌ की हेल्पलाइन की भी मदद ली जा रही है ।

Related posts

થરા ખાતે બહુચર બાયો ઙીઝલ પંપની ઑફિસમાં ચોરી

aapnugujarat

ગુજરાત બાર કાઉન્સીલ ચૂંટણીમાં પ્રચારનો ધમધમાટ

aapnugujarat

हार्दिक और मेवानी के रुख से कांग्रेस को बड़ा झटका

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1