Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सीएम पलानीस्वामी को मद्रास हाईकोर्ट से राहत

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी को मद्रास हाईकोर्ट से राहत मिली हैं । कोर्ट ने अगले आदेश तक सीएम ई पलानी स्वामी के विधानसभा में बहुमत साबित करने पर फिलहाल रोक लगा दी हैं । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी को मद्रास हाईकोर्ट से राहत मिली हैं । कोर्ट ने अगले आदेश तक सीएम ई पलानीस्वामी के विधानसभा में बहुमत साबित करने पर फिलहाल रोक लगा दी हैं । विधानसभा के स्पीकर पी धनपाल ने बताया कि अगले कुछ दिनो तक सदन में कोई बहुमत परीक्षण नहीं होगा । जब तक कि संबंधित पक्षों के जवाब दाखिल न कर दिए जाएं । हालांकि हाईकोर्ट ने १८ विधायकों के अयोग्य ठहराए जाने के स्पीकर के फैसले पर कोई रोक नहीं लगाई हैं । लिहाजा वह अयोग्य बने रहेंगे । कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए चार अक्टूबर की तारीख तय की हैं । तमिलनाडु में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच स्पीकर ने सत्ताधारी एआईडीएमके के १८ विधायकों को अयोग्य घोषित किया हैं । ये सभी विधायक पार्टी के निष्कासित महासचिव टीटीवी दिनाकरन गुट के माने जाते हैं । निलंबित विधायकों ने अपने निलंबन को कोर्ट में चुनौती दी हैं । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक नेता ई पलानीस्वामी ने भविष्य में भाजपा के साथ हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं । उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार के साथ अन्नाद्रमुक गठबंधन कर ले तो राज्य सरकार तमिलनाडु की बेहतरी के लिए काफी कुछ कर सकती हैं । मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक रविवार को एमजीआर जन्मशती समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने भाजपा के साथ बढ़ती नजदीकी पर कहा कि केन्द्र सरकार के साथ हमारे मधुर संबंध हैं । ऐसा करके ही तमिलनाडु को ज्यादा प्रोजेक्ट मिल सकेगे और हमारी कल्याणकारी योजनाओं को अप्रूवल मिल सकेगा ।

Related posts

महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले फिर EVM का विरोध करेंगे सभी दल

aapnugujarat

રિટેલ ફુગાવો સપ્ટેમ્બરમાં ૩.૭૭ ટકા

aapnugujarat

ફરાર આર્થિક અપરાધીઓ પર સકંજો જમાવવા મોદી સુસજ્જ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1