Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

दिल्ली-मुंबई के बीच जल्द चलेगी नई और तेज रफ्तार वाली राजधानी

रेलवे ने दिल्ली और मुंबई के बीच एक तेज रफ्तार राजधानी ट्रेन चलाने की योजना तैयार की हैं । इस ट्रेन की रफ्तार पहले की राजधानी ट्रेनों से ज्यादा होगी । इस ट्रेन को दिल्ली से मथुरा के बीच उसी रफ्तार से चलाया जाएगा, जिस रफ्तार से गतिमान एक्सप्रेस चलती हैं । इसके रुकने वाले स्टेशनों की संख्या में भी कुछ कमी की जाएगी । इस तरह से उम्मीद की जा रही हैं कि दिल्ली के निजामुद्दीन और मुंबई के बांद्रा के बीच अभी जो सफर १५ घंटे का होता है वह कम होकर १३ घंटे का रह जाएगा । रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कोशिश की जा रही हैं कि इस ट्रेन को दीवाली तक शुरु कर दिया जाए । यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से मुंबई के लिए चलेगी और निजामुद्दीन पर ही वापसी भी करेगी । रेलवे का कहना है कि अभी सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन गतिमान ही हैं, जो दिल्ली से आगरा के बीच १५० किलोमीटर की रफ्तार से चलती हैं । चूंकि निजामुद्दीन से मुंबई के बीच का मथुरा तक का हिस्सा गतिमान वाले रुट का ही हैं इसलिए इस हिस्से में इस नई ट्रेन को भी १५० किलोमीटर की रफ्तार पर ही चलाया जाएगा । जिससे कि इसके सफर में लगने वाले वक्त में कमी आएगी । अभी दिल्ली और मुंबई के बीच जो तेज रफ्तार ट्रेनें चलती हैं, उनमें से अगस्त क्रांति राजधानी दोनों शहरों के बीच का सफर १७ घंटे में तय करती है जबकि मुंबई सेट्रल से नई दिल्ली की ट्रेन का सफर १५ घंटे ३५ मिनट का होता हैं । वहीं जो नई ट्रेन चलाई जाएगी, उसका सफर कम होकर १३ घंटे तक का रह सकता हैं ।

Related posts

IMF के GDP अनुमान पर बोले चिदंबरम : अब गीता पर हमला करेंगे मंत्री

aapnugujarat

ઉત્તર ભારતમાં ધુમ્મસ વચ્ચે ૨૨ ટ્રેન રદ કરી દેવાઇ

aapnugujarat

છેલ્લા ૨૪ કલાકમાં કોરોના ના ૫૩,૪૮૦ નવા કેસ નોંધાયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1