Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में ८ महीने में उल्टी-दस्त के ७१४६ केस दर्ज किए गए, एक की मौत

अहमदाबाद शहर में पिछले कई समय से प्रदूषित पानी की कई शिकायतें सामने आयी है जिसके कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में मिलाकर इस वर्ष ८ महीने में ही उल्टी-दस्त के कुल मिलाकर ७१४६ केस दर्ज किए गए है जिसके सामने एक व्यक्ति की मौत हुई है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में इस वर्ष की शुरूआत से ही शहर के मध्यजोन में स्थित कोट क्षेत्र जिसमें खाडिया, कालुपूर, रायपुर, शाहपुर, दरियापुर, जमालपुर सहित के क्षेत्रों के अलावा पूर्व के गोमतीपुर, रखियाल, बापूनगर, दक्षिणजोन में स्थित बहेरामपुरा, खोडियारनगर, दाणीलीमडा सहित के क्षेत्रों में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के द्वारा आपूर्ति कराया जा रहा पानी आपूर्ति प्रदूषित आ रहा होने की व्यापक शिकायतें म्युनिसिपल प्रशासन के समक्ष की गई है फिर भी यह शिकायतों का समय से निराकरण नहीं आने पर म्युनिसिपल कमिशनर मुकेशकुमार तक प्रदूषित पानी की शिकायतें की गई है इस बारे में म्युनिसिपल कमिशनर मुकेशकुमार द्वारा भी प्रशासन के हेल्थ और इंजीनियर विभाग के उच्च अधिकारियों को उनके नेतृत्व में आयोजित की जाती वीकली रिव्यू बैठक में भी अक्सर पोल्युशन की शिकायतों का तुरंत निराकरण लाने की सूचना दी थी । म्युनिसिपल कमिशनर के नेतृत्व के तहत हर महीने के तीसरे शनिवार को आयोजित की जाती विधायकों की संकलन समिति की बैठक में भी भाजपा और कांग्रेस के विधायकों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक हुई पोल्युशन की व्यापक शिकायतों के मामले में म्युनिसिपल कमिशनर की सूचना शिकायतों का निराकरण लाने के लिए पेशकश की गई फिर भी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के इंजीनियर और हेल्थ विभाग के बीच संकलन के अभाव के कारण यह प्रकार की शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं आने पर इस वर्ष के ८ महीने में शहर में कुल मिलाकर उल्टी-दस्त के ७१४६ केस दर्ज किए गए हैं । इसके साथ ही उल्टी-दस्त से एक व्यक्ति की मौत हुई है । गत वर्ष २०१६ में शहर में उल्टी-दस्त के कुल मिलाकर ८५५१ केस म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित अस्पतालों में दर्ज किया गया था ।

Related posts

शहर में स्वाइन फ्लू का आतंक एक सप्ताह में १० मौत : अगस्त महीने में ८६ केस दर्ज किए जाने से खलबली

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લાની નાંદોદ અને દેડીયાપાડા વિધાનસભા મતવિસ્તારની બેઠકની ચૂંટણી માટે કુલ-૪,૧૩,૪૪૫ મતદારો તેમના મતાધિકારનો ઉપયોગ કરશે

aapnugujarat

‘આર્ષ’ અક્ષરધામ, પ્રવચનમાળા અંતર્ગત ‘સ્વસ્થ મન, સમૃદ્ધ જીવન’  વિષય ઉપર 80મી પ્રવચનમાળા યોજાઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1