Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में पिछले पांच वर्ष में टीबी से २०६८ लोगों की मौत

अहमदाबाद शहर में एक तरफ इस महीने की शुरूआत से स्वाइन फ्लू की बीमारी ने आतंक मचाया हुआ है हररोज ७० से ज्यादा नये केस विभिन्न अस्पतालों में दर्ज किए जा रहे है तब वहीं दूसरी ओर अहमदाबाद शहर में पिछले पांच वर्ष के अंदर टीबी की बीमारी के कारण कुल मिलाकर २०६८ लोगों की यह बीमारी से मौत हुई है इसके साथ ही यह अवधि में अहमदाबाद में यह बीमारी के कुल ४१,९८७ मरीज दर्ज किए गए हैं । इस बारे में जानकारी यह है कि, अहमदाबाद शहर में और राज्य में फिलहाल चारों तरफ स्वाइन फ्लू की बीमारी के केस और इसके कारण हररोज हो रही मौत के बारे में चर्चा की जा रही है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि, स्वाइन फ्लू की जीका वाइरस या डेन्ग्यु जैसी बीमारी के केस से भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि, अहमदाबाद शहर में एक समय में राजरोग के तौर पर प्रचलित ऐसी टीबी की बीमारी ने चिंताजनक तरीके से बढ़ रहा है । जिसके कारण अहमदाबाद शहर में विभिन्न क्षेत्रों में मिलाकर कुल ४१,९८७ जितने टीबी के मरीज म्युनिसिपल अस्पताल में दर्ज किए गए हैं । अहमदाबाद सहित राज्य में से टीबी के बीमारी का निराकरण लाने के लिए डोट नाम से टीबी के बीमारी का उपचार किया जाता है जिसमें लगातार तीन महीने तक मरीज का उपचार करना होता है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हेल्थ विभाग के एक अधिकारी के बताये अनुसार, अहमदाबाद सहित राज्य में फिलहाल भले स्वाइन फ्लू की चर्चा चल रही हो । लेकिन टीबी की यह बीमारी मरीज के लगातार लोगो के बीच रहने से ज्यादा खतरारूप बनता है । मंगलवार को हुई म्युनिसिपल बोर्ड की सामान्य बैठक में यह मामले में पूर्व विपक्षनेता और बहेरामपुरा के कॉर्पोरेटर बदरूद्दीनशेख ने पेशकश करते हुए कहा है कि, टीबी बीमारी के निराकरण की सिर्फ बात है । शहर में पांच वर्ष में विशेष करके पूर्व के क्षेत्रों में टीबी के सबसे ज्यादा ८९६४ केस दर्ज किए गए है इसके साथ ही २०६८ मौत हुई है इसमें भी पूर्व के क्षेत्रों में ६८६ लोगों की यह बीमारी की वजह से मौत हुई है ।

Related posts

सरकार अंग्रेज बनने की कोशिश करेगी तो आम आदमी के पास भगत सिंह बनने के अलावा और कोई विकल्प नहीं हैं : हार्दिक

aapnugujarat

પીપાવાવ રેલ્વે પર સિંહોના મૃત્યુ ધટાડવા સીસીટીવી કેમેરા લગાવવા અનુરોધ

editor

गुजरात में भी लागू किया जाएगा लव जिहाद के खिलाफ कानून : सीएम रुपाणी

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1