Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में ट्राफिकजाम होने पर अब ट्राफिक पुलिस सक्रिय

शहर में पिछले कई दिनों से एससी हाईवे और अन्य क्षेत्रों में ट्राफिक समस्या बढ़ने पर ट्राफिक में आपत्तिरूप बनते वाहनों और लारी गल्ला के अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई है । सभी ट्राफिक पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र में फिर से उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की है । पिछले दो दिन में २८३ के अनुसार ५० से ज्यादा केस अलग-अलग पुलिस स्टेशन में किया गया है । शहर में ट्राफिक समस्या प्रतिदिन बढ़ रही है । लोग अंधाधुंध वाहन पार्किंग और लारी-गल्ला खड़ा कर देते है । जिसके कारण रोड पर ट्राफिक की समस्या खड़ी होती है । एससी हाईवे पर कर्णावती क्लब के सामने खानेपीने के बाजार चल रहे है, जहां ५० से भी ज्यादा स्टोल-लारी-टेम्पो और रेस्टोरेन्ट बन गये है । लोग अंधाधुंध वाहन पार्क करने पर रोड पर ट्राफिक की समस्या खड़ी हो गई थी । यह मामले में उच्च पुलिस अधिकारियों तक पेशकश होने पर तथा कई क्षेत्रों से भी शिकायत मिलने पर अब ट्राफिक पुलिस द्वारा लारी गल्ला के अतिक्रमणों को हटाना शुरू किया गया है । ट्राफिक डीविजन पुलिस स्टेशन के अधिकारियों द्वारा पिछले दो दिन में वाहनचालकों, लारी गल्लावालों के विरूद्ध २८३ के अनुसार ट्राफिक में आपत्तिरूप होने के लिए ५० से ज्यादा केस किया गया है । बारिश के कारण रास्ते भी टूट गये है जिसके कारण भी ट्राफिक की समस्या खड़ी होती है । शहर के सुभाषब्रिज, एसजी हाईवे, प्रहलादनगर आदि क्षेत्रों में ट्राफिक की समस्या ज्यादा है ।

Related posts

જાહેરાત

aapnugujarat

સાબરકાંઠા એલ.સી.બી.એ નશીલા પદાર્થનો જથ્થો ઝડપ્યો

aapnugujarat

સંસ્કૃતિમાં સમૂહલગ્ન પ્રણાલી અનુમોદનીય : વિજય રૂપાણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1