Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सरकार अंग्रेज बनने की कोशिश करेगी तो आम आदमी के पास भगत सिंह बनने के अलावा और कोई विकल्प नहीं हैं : हार्दिक

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों ने कमर कस ली हंै । सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के नेता जनता के बीच हैं । सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ रही हैं । पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि देश विभिन्नताओं से बना हैं । पटेल ने कहा कि यदि मोदी सरकार या कोई भी सरकार अंग्रेज बनने की कोशिश करेगी तो आम आदमी के पास भगत सिंह बनने के अलावा और कोई विकल्प नहीं हैं । जब देश हैं तब से जाति हैं । एक करोड़ २० लाख हैं पाटीदार हैं । मै जिस कौम से आता हूं किसान की बात करना मेरा फर्ज । अनेकता में एकता हैं । संविधान में आरक्षण की बात कही हैं । तो संविधान में सबसे अधिकार की बात कही हैं । आज पटेल समुदाय की हालत काफी खराब हैं । इसलिए उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए । ओबीसी कोटे को २७ फीसदी से बढ़ाकर ३० से ३२ फीसदी करें और उसमें ओबीसी को भी शामिल किया जाए । पाटीदारों को आरक्षण चाहिए सरकार चाहे जहां से लाकर दें । ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर मेरी लड़ाई अधिकार के लिए हैं । गुजरात की बात ७ लाख युवा बेरोजगार हैं । गरीब पाटीदारों को उनका हक मिलना चाहिए । आरक्षण को जो अधिकार मिले हैं उसका एंपीलिमेंट होना चाहिए । उन्होंने कहा कि ओबीसी एससी एसटी के जो लोग है उन्हें वो अधिकार मिले वो संपन्न समाज के पास हैं ।

Related posts

મ્યુનિ. હેલ્થ ફ્લાઈંગ પાસે સ્ટાફની અછત છ ૬૫ લાખની વસ્તી સામે ફુડ સેમ્પલ માટે ૨૮નો જ સ્ટાફ

aapnugujarat

સેટેલાઇટ ગેંગરેપ : આરોપી શખ્સો સામે કોઇ પુરાવા નહીં

aapnugujarat

ओला-उबेर कंपनी के ड्राइवरों ने भाड़ा को लेकर की हड़ताल, नही सुनेगी सरकार तो होगा बड़ा आंदोलन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1