Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

अब तक ३६ लाख से अधिक जीएसटी रिटर्न दाखिल हुए

माल व सेवा कर जीएसटी के तहत अब तक ३६ लाख से अधिक कारोबारी इकाइयो ने अपना पहला कर रिटर्न दाखिल किया हैं । एक वरिष्ठ कर अधिकारी ने यह जानकारी दी । उन्होने बताया कि जीएसटी प्रणाली के तहत पहले रिटर्नो में संग्रहीत कर की गणना अभी की जा रही है क्योंकि विभिन्न नियमों के तहत फाइलिंग की अंतिम तारीख अभी समाप्त नहीं हुई हैं । अधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग ने पहली जीएसटी रिटर्न के जरिए लगभग ६५००० करोड़ रुपये मिलने का अनुमान लगाया हैं । उल्लेखनीय हैं कि यह नयी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली एक जुलाई से शुरु हुई । इसके तहत पहली मासिक रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख २५ अगस्त थी । हालांकि परिवर्ती क्रेडिट की सुविधा लेने वाली कारोबारी इकाइयां २५ अगस्त तक स्वआकलन आधार पर करों का भुगतान करने के बाद रिटर्न २८ अगस्त तक दाखिल कर सकती हैं । अधिकारी ने कहा कि आज दिन की शुरुआत के समय ३६.३२ लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं । सभी रिटर्न आने के बाद ही कर संग्रहण के बारे में अंतिम आंकड़ा आएगा । जीएसटी के तहत कारोबारी इकाइयों को मासिक बिक्री रिटर्न कर का भुगतान ऑनलाइन करना होगा । क्योंकि एक जुलाई को जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद यह पहली रिटर्न है, सरकार ने कंपनियों को कर भुगतान रिटर्न फाइल करने के लिए अतिरिक्त समय दिया ।

Related posts

સેંસેક્સમાં ૨૦૯ સુધી રહેલો ઉછાળો

aapnugujarat

FPI દ્વારા સાત સેશનમાં ૩,૮૦૦ કરોડ ખેંચી લેવાયા

aapnugujarat

અકસ્માત, સ્વાસ્થ્ય વીમાના ક્લેઇમની રકમ હપ્તામાં મળશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1