Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध में कमी

राजधानी में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की संख्या कम हुई हैं । दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई हैे । बात चाहे रेप की हो, मर्डर की हो या छेड़खानी की, सभी तरह के मामलों में गिरावट देखने को मिली हैं । न सिर्फ महिलाओं के खिलाफ अपराध बल्कि राजधानी में ओवरऑल क्राइम रेट में भी कमी आई हैं । इस साल १५ अगस्त तक रेल के १३३५ केस दर्ज किए गए हैं ,जबकि पिछले साल इसी समय में यह आंकड़ा ६.४ प्रतिशत अधिक यानी १४२६ था । इसी तरह यौन उत्पीड़न के मामले पिछले साल के २७३८ के मुकाबले घटकर २१३८ हो गए हैं । इसके अलावा मर्डर के मामलों में ६ फीसदी की कमी आई है । पिछले साल इस समय तक यह आंकड़ा ३२५ था जो घटकर ३०५ हो गया हैं । सड़कों पर होने वाले हादसों में भी कुछ कमी आई हैं । हादसों की संख्या ९७६ से घटकर ८५७ हो गई हैं । इसके अलावा, लूटपाट और स्नैचिंग की वारदात में भी काफी कमी देखने को मिली हैं । लूटपाट के मामले ६११७ से घटकर ३२५२ हो गए जबकि स्नैचिंग की वारदात ५६८२ से घटकर १८६० हो गई हैं । जघन्य अपराधों में भी खासी कमी आई हैं । ये ५५०३ से घटकर ३९८० हो गए हैं । दिल्ली पुलिस के प्रमुख प्रवक्ता दीपेन्द्र पाठक ने कहा कि सभी पुलिस स्टेशनों और जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधो और सड़क पर होने वाली वारदात पर सबसे ज्यादा ध्यान दें । उन्होने कहा कि पुलिस प्रमुख ने साफ निर्देश जारी किए गए हैं कि रेप केस में पहले एफआईआर और फिर चार्जशीट वक्त पर दायर की जाए ।यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पीडित को किसी तरह की असुविधा न हो और उसे हर संभव मदद की जाए । हालांकि गाड़ी चोरी के मामले राजधानी में कम होने का नाम नहीं ले रहे । पिछले साल इस समय तक वाहन चोरी के २३८६१ केस दर्ज किए गए थे जो इस साल बढ़कर २५११६ हो गए हैं । यानी हर दिन लगभग १११ मामले सामने आ रहे हैं । पुलिस अधिकारियों का दावा है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक सभी रैंक के कर्मचारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिससे कर्मचारियों का उत्साह काफी बढ़ता हैं । इसी का असर दिल्ली के क्राइम रेट पर दिख रहा हैं ।

Related posts

અમે જેડીએસની સાથે સરકાર બનાવવાના નથી,ફરીથી ચૂંટણી થાય : યેદિયુરપ્પા

aapnugujarat

૬૩ દિવસ બાદ દેશમાં કોરોનાના કેસ ૧ લાખની અંદર

editor

૩૭૦ પર નિર્ણય બાદ કાશ્મીરમાં સ્થિતિ સામાન્ય, શ્રીનગરથી અજીત ડોભાલનો રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1