Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

२०० और ५० रुपये के नए नोट के लिए लंबी कतार लगी

देश में पहली बार २०० रुपये का नोट जारी हो चुका हैं । इशके प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा हैं । लोग रिजर्व बैंक ओफ इंडिया (आरबीआई) से २०० रुपये के नोट और ५० रुपये के नए नोट लेने के लिए लंबी कतार में खड़े हैं । रिजर्व बैंक ने गुरुवार को ही २०० रुपये के नोटों को सैंपल जारी किया था और इसके सारे फीचर्स बताए थे । केन्द्रीय बैंक ने कहा था कि बड़े नोटों के छट्टे करवाने में परेशानी होती हैं । इस लिहाज से २०० रुपये का नोट काफी उपयोगी साबित होगा । दरअसल, १०० रुपये और ५०० रुपये के बीच कोई नहीं था । सिसे रोजमर्रा के जीवन में लोगों को छुट्टे की समस्या से दो चार होना पड़ता था । लेकिन अब २०० रुपये के नोट लोगों के हाथ में आ चुके हैं । हालांकि इन नोटों को सभी लोगों तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि इस नोट के आकार के मुताबिक एटीएमों को रीसेट करने की जरुरत होगी ।

Related posts

લાલુની પુત્રી મિશાના સીએની ધરપકડ

aapnugujarat

વોડાફોન અને આઈડિયાના મર્જરને આવતીકાલે મંજુરી મળશે

aapnugujarat

વિજય માલ્યા સામે ઇડી દ્વારા ચાર્જશીટ દાખલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1