Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिसामी ने दिए जयललिता की मौत की जांच के आदेश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिसामी ने सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के कारण की जांच के लिए एक जांच आयोग गठित करने का ऐलान किया । पलानिसामी ने गुरुवार को कहा कि मद्रास हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन होगा जो अम्मा की मौत के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों की जांच करेगा । इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि चेन्नई स्थित जयललिता के आवास पोएस गार्डन को स्मारक में तब्दील किया जाएगा । खास बात यह है कि एआईडीएमके के ओ पनीरसेेल्वम गुट की यह प्रमुख मांग थी कि जया की मौत की जांच कराई जाए । इस समय पार्टी के दोनों धड़ों में विलय को लेकर बातचीत चल रही हैं । सचिवालय में जल्दबाजी मंें बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलानिसामी ने ऐलान किया कि रिटायर्ड जज के नाम को जल्द ही तय कर लिया जाएगा । जांच आयोग के कार्यकाल से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी । मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया हैं । बल्कि सरकार ने काफी विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया हैं । पलानिसामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनेे प्रभावशाली कामकाज से राज्य को गौरव प्रदान किया । जांच आयोग की जरुरत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अम्मा बीमारी की वजह से अस्पताल में थी । ५ दिसम्बर को उन पर इलाज का कोई असर नहीं दिखा और उनका निधन हो गया । मीडिया में उनकी मौत को लेकर तमाम संगठनों और तबकों की और कई तरह की रिपोट्‌र्स आई हैं ।

Related posts

૩૦ સપ્ટેમ્બરે આવશે બાબરી વિધ્વંસ કેસનો ચુકાદો

editor

છત્તીસગઢમાં માઓવાદીના હુમલામાં પત્રકારનું મોત

aapnugujarat

સત્તા આપી તેમને શરણાર્થી બનાવાયા : મમતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1