Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्य में स्वाइन फ्लू का आतंक : मौत का आंकड़ा बढ़कर १४०

राज्यभर में स्वाइन फ्लू का वाइरस खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है और अहमदाबाद, बडौदा, सूरत, राजकोट और सौराष्ट्र-कच्छ सहित के क्षेत्रों में जैसे स्वाइन फ्लू ने आतंक मचाया है । स्वाइन फ्लू के खतरनाक आतंक की वजह से अभी तक में राज्यभर का कुल मौत आंकड़ा १४० को पार कर गया है, तो स्वाइन फ्लू पोजीटिव के राज्य में एक हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए है । जिसमें सबसे ज्यादा अहमदाबाद में २०० से ज्यादा केस सामने आये है । अहमदाबाद में पिछले २४ घंटे में नरोडा की महिला और विराटनगर के एक पुरूष मरीज की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हुई है । इसके साथ अहमदाबाद में पिछले नौ दिन में स्वाइन फ्लू के कारण १२ मौत दर्ज होने से सनसनी मच गई है । राज्यभर में जिस प्रकार से स्वाइन फ्लू के पोजीटिव केस बढ़ रहे है और जिस प्रकार से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है इसकी वजह से जनता में दहशत फैल चुकी है । दूसरी तरफ, सराकर की गंभीर निष्क्रियता सामने आ रही है । अभी तक में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा सौराष्ट्र-राजकोट में ५० का दर्ज किया गया है । राज्यभर में स्वाइन फ्लू की फैल रही स्थिति को खुद राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित हो गया है क्योंकि, राज्य में स्वाइन फ्लू की स्थिति गत वर्ष की तुलना में इस बार ज्यादा खतरनाक और भयंकर है लेकिन सरकार की यह चिंता और उठाये जा रहे कदम जैसे दावे विफल साबित हो रहे है । स्वाइन फ्लू के पोजीटिव के बढ़ रहे केस और बढ़ रहे मौत के आंकड़े को देखते हुए राज्य का स्वास्थ्य विभाग इस मामले में विफल साबित हो गया है । अहमदाबाद शहर में अभी तक में कुल मिलाकर २०० से ज्यादा स्वाइन फ्लू पोजीटिव केस सामने आये है, जिसमें २८ केस तो पिछले २४ घंटे में दर्ज किया गया है । स्वाइन फ्लू के कारण अहमदाबाद में पिछले नौ दिन में १२ मौत दर्ज किए जाने से शहर का कुल मौत आंकड़ा २६ हो गया है । स्वाइन फ्लू के आतंक की वजह से राज्य के अहमदाबाद, बडौदा, राजकोट, सूरत, सौराष्ट्र-कच्छ सहित के क्षेत्रों में अभी तक में १४० मरीजों की मौत हुई है ।

Related posts

જીએસટીની જોગવાઈઓથી લઘુ-મધ્યમ ઉદ્યોગોનો મૃત્યુઘંટ વાગે તેવી દહેશત

aapnugujarat

गुजरात में साल २०१७ में कस्टडी के दौरान ५५ मौत

aapnugujarat

બનાસકાંઠામાં આરએફઓ લાંચ લેતા રંગેહાથે ઝડપાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1