Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में साल २०१७ में कस्टडी के दौरान ५५ मौत

गुजरात राज्य में कस्टोडियल मौत के ५५ केस दर्ज हुए है । उसमें अहमदाबाद टोप पर है । राइट टु इन्फर्मेशन के तहत पूछे गए प्रश्न के जवाब में इस तरह की जानकारी सतह पर आई है । साल २०१७ में गुजरात में ५५ कस्टोडियल मौत के केस दर्ज हुए थे ।  अहमदाबाद शहर में सबसे अधिक १५ कस्टोडियल मौत के केस बने । कस्टडी के दौरान मृत्यु के केस को लेकर आंकड़े सतह पर आये है । स्टेट ह्युमन राइट कमिशन के जवाब से लोगों में भी इस मामले में चर्चा देखने को मिल रही है । मानव अधिकार कार्यकर कौशिक परमार की ओर से आरटीआई अरजी की गई थी । जिसके जवाब में यह जानकारी खुलकर आई है । अहमदाबाद, राजकोट, सुरत, वडोदरा जैसे बड़े शहरों में अधिक मौते कस्टडी में हुई है । कुल ५५ मौत में से ६० प्रतिशत मौते इन्ही शहरों में हुई है ।

Related posts

गैरकानूनी पानी कनेक्शन काटने पर शासकपक्ष के सभ्य नाराज

aapnugujarat

સાગબારા ખાતે વન અને આદિજાતિ રાજ્યમંત્રીશ્રી શબ્દશરણભાઇ તડવીના વરદ્ હસ્તે ધ્વજવંદન યોજાશે

aapnugujarat

ગાંધીનગરમાં મુખ્યમંત્રીનો રાજ્યકક્ષાનો સ્વાગત ઓનલાઇન ફરિયાદ નિવારણ કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1