Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पीएम ने भाजपा सांसदों की लगाई क्लास : जिसको जो करना हैं करें, मैं २०१९ में देखूंगाः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों की क्लास लगाई । इस बैठक मंे प्रधानमंत्री सांसदों द्वारा आए दिन दिए जा रहे बयानों और संसद में अनुपस्थिति को लेकर नाराज दिखे । पीएम मोदी ने सांसदों से दो टूक कहा कि आप कुछ नहीं है, मैं कुछ नहीं हूं । जो कुछ भी हैं पार्टी की वजह से हैं । संसद में आने के लिए आपको बार बार कहना पड़ता हैं । मीडिया में सब कुछ छपता हैं, आपको जो करना है वह कीजिए २०१९ में मैं देखूंगा । इसके अलावा भी प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को जमकर फटकार लगाते हुए कई बाते कहीं । आपको बता दें कि ३१ जुलाई को राज्यसभा में सरकार के सांसदों की अनुपस्थिति के कारण ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने के लिए संसोधन को लेकर हुई वोटिंग में विपक्ष का प्रस्ताव पास हो गया था । जिससे सरकार की किरकिरी हुई थी । तभी से पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष सांसदों से खफा बताए जा रहे थे । इसे लेकर मीडिया में भी काफी खबरे छपी थी । इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सांसदों के सदन से कई बार अनुपस्थिति को लेकर कहा था कि वे सब कुछ कर सकते हैं लेकिन पार्टी सांसदों की हाजिरी नहीं बना सकते हैं । यह पार्टी सदस्यों को ही सुनिश्चित करना होगा ।प्रधानमंत्री ने ये भी कहा था कि वह अचानक कभी भी किसी सांसद को बुला सकते हैं । सूत्रों के मुताबिक अगर सांसद संसद सत्र के दौरान सदन में मौजूद हैं तो उन्हें उपस्थित माना जायेगा और अगर वह लॉबी में है तब उन्हें गैर हाजिर माना जायेगा ।

Related posts

સેન્સેક્સમાં ૫૫૧ પોઈન્ટનો કડાકો

aapnugujarat

જીએસટી રેટ્‌સમાં ફેરફાર કરવાનું વડાપ્રધાને કહ્યું હતુંઃ રાજનાથસિંહ

aapnugujarat

ट्रैफिक उल्लंघन पर भारी जुर्माने से आएगी पारदर्शिता : : नितिन गडकरी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1