Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गिलानी समेत कई अलगावी नेताओं के पास संपत्ति का अंबार

टेरर फंडिग के शक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के निशाने पर आए कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की करोड़ों की संपत्ति के बारे में खुलासा हुआ हैं । जांच एजेंसी एनआईए कश्मीरी अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस (गिलानी) के शीर्ष सात नेताओं द्वारा आतंकवादियों को आर्थिक मदद देने के मामले की जांच कर रही हैं । इस मामले में रिमांड पर लिए गए सात अलगाववादी नेताओं की रिमांड का शुक्रवार को आखिरी दिन हैं । एनआईए ने संगठन के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिजनों की करोड़ों की संपत्तियों को चिन्हित किया हैं । संपत्तियों की सूची के आधार पर गिलानी और उनके परिवार की संपत्ति की बाजार कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही हैं । हिरासत में लिए गए अलगाववादी नेताओं ने दिल्ली से लेकर दुबई तक संपत्ति बनाई हुई हैं । एनआईए इन संपत्तियों को हवाला और बेनामी संपत्ति मामले मे जांच की जा रही हैं । इन संपत्तियों में शैक्षणिक संस्थान, आवासीय इमारते, कश्मीर में खेती की जमीन और दिल्ली स्थित फ्लैट शामिल हैं । ये संपत्तियां कथित तौर पर गिलानी, उनके दो बेटों नसीम और नईम, बेटी अनीशा, फरहत, जमशिदा, चमशिदा के नाम हैं । अनीशा और फरहत गिलानी की दूसरी पत्नी की बेटिया है । संपत्तियों की लिस्ट में सबसे महत्वपूर्ण जम्मू कश्मीर के बारामूला के सोपोर में स्थित यूनिक पब्लिक स्कूल हैं । सात एकड़ जमीन पर फैले इस स्कुल की बाजार कीमत अरबों में आंकी जा रही हैं । एनआईए को जांच में यह भी पता चला हैं कि स्कूल के लिए जमीन २००१ में गिलानी के संगठन तहरीक ए हुर्रियत को दान की गई थी । साल २००६ में ५.३ एकड़ जमीन सीधे गिलानी को और साल २०१७ में १.७ एकड़ गिलानी के बेटे नसीम को स्कूल के प्रिंसिपल जीएम भट्ट द्वारा दी गई । भट्ट स्कूल चलाने वाले मिल्ली ट्रस्ट के आजीवन संरक्षक हैं । एनआईए ने भट्ट से भी पूछताछ की हैं । सवाल यह कि गिलानी के पास इतनी प्रोपर्टी कहां से आई ।

Related posts

પાકિસ્તાન પોતાને નથી સંભાળી શકતું તો કાશ્મીર શું સંભાળશે : રાજનાથસિંહ

aapnugujarat

આ વર્ષના અંત સુધી સૌને વેક્સિન લાગી જવાની સુપ્રીમમાં કેન્દ્રની હૈયાધારણ

editor

Mumbai’s drinking water is the best, Delhi’s worst : Centre

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1