Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस के विधायक आतंकी हो ऐसे रिसोर्ट में गनमेन घूमते थे : शक्तिसिंह गोहिल

कर्नाटक के बेंगलुरु में गुजरात कांग्रेस के विधायक जिस रिसोर्ट में ठहरे हुए है वह इगलटोन रिसोर्ट में बुधवार को इन्कमटैक्स विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की थी, जिसकी वजह से कांग्रेस की छावणी से लेकर राज्यसभा तक इसकी प्रतिक्रिया हुई थी । कांग्रेस के सीनियर नेता शक्तिसिंह गोहिल ने भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि, कांग्रेस के विधायक जैसे कोई आतंकवादी हो इस तरीके से रिसोर्ट में गनमेन घूम रहे थे । भाजपा की निम्नस्तर की राजनीति को लेकर अब हमें डर लग रहा है कि, हमारे विधायक ८ तारीख को गुजरात पहुंचेंगे किस तरीके से । हम नहीं जानते है कि हमारे साथ क्या होगा लेकिन एक बात निश्चित है कि, प्रजातंत्र की सुरक्षा और इसे बचाने का सभी प्रयास करेंगे ।
शक्तिसिंह गोहिल ने इगलटन रिसोर्ट में आईटी के अधिकारियों ने जिस प्रकार से सीआरपीएफ के जवानों और गनमेन को साथ में रखकर छापेमारी की इसे उजागर करता वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था और भाजपा द्वारा किस प्रकार से सत्ता और केन्द्रीय एजेन्सियों का गैरइस्तेमाल हो रहा है इसका चेहरा उजागर हो गया था । उन्होंने बताया है कि, अब हमें इस बारे में बात करने से भी डर लगता है भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है । हमारे विधायकों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर प्रश्न खड़े हो गये है लेकिन भाजपा की सत्ता पाने की लालच जनता के सामने आज के घटनाक्रम पर से उजागर हो गया है । दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायकों में भाजपा द्वारा इस प्रकार के निम्न स्तर का काम करने से नाराज हो गये है । कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से लेकर दिल्ली हाईकमान्ड तक राष्ट्रीय नेता भी भाजपा की इस काम से नाराज हो गये है । आज राज्यसभा में भी इस मामले को उठाया गया था । कांग्रेस के सांसदों ने भाजपा पर कड़े प्रहार किए थे और यह काम को प्रजातंत्र की हत्या समान बताया था ।

Related posts

રાજ્યમાં મ્યુકોરમાઈકોસિસ માટે ટાસ્ક ફોર્સની રચના

editor

આઠ વિધાનસભાની પેટાચૂંટણી માટે બે-બે ઇન્ચાર્જની નિમણૂક કરવામાં આવેલ છે : ભરત પંડ્યા

editor

એસ.પી.રિંગરોડ પરથી યુવતીની લાશ મળી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1