Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बीजेपी से समर्थन पर जेडीयू में फूट, शरद और अली अनवर नाराज

बिहार की राजनीति में एक ही रात में कई नए मोड़ देखने को मिले । पहले नीतिश कुमार ने तेजस्वी यादव के करप्शन के मुद्दे पर इस्तीफा देते हुए गठबंधन तोड़ा तो बीजेपी ने उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया । अब इस समर्थन और गठबंधन टूटने को लेकर खुद जेडीयू में बवाल मच गया । जेडीयू के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद अली अनवर और शरद यादव खुलकर विरोध में मुखर हो गए हैं ।
पूर्व जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने इस पूरे घटनाक्रम पर मीडिया के सामने ही अपनी नाराजगी जाहिर की । शरद यादव ने कहा, नीतिश कुमार ने सरकार बनाने का फैसला बहुत जल्दबाजी में लिया है । गठबंधन तोड़कर इतनी जल्दी बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने के फैसले का मैं समर्थन नहीं करता हूं । २०१३ में बीजेपी से रिश्ता टूटने के बाद से ही शरद यादव बीजेपी पर खुलकर हमला करते आए हैं । वहीं, जेडीयू के राज्यसभा सांसद अली अनवर ने भी अंतरात्मा की आवाज दोहरा दी । जहां नीतिश कुमार ने कहा कि उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा दिया । वहीं, उनकी पार्टी के सांसद अली अनवर कह रहे हैं कि उनकी अंतरात्मा इस फैसले के साथ नहीं है । उन्होंने कहा, बीजेपी की जिन बातों से हमें परहेज था, बीजेपी अब उस तरफ और उग्रता के साथ बढ़ रही है । हालांकि, इस पूरे उठापटक के बीच नीतिश कुमार गुरुवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेंगे । जेडीयू में खींचतान की यह राजनीति गठबंधन पर क्या असर डालती है, इस पर सबकी निगाह जरूर रहेगी ।

Related posts

पैराडाइस पेपर्स : मौनव्रत में होने की रवींद्र किशोर सिन्हा ने बात की

aapnugujarat

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा : हमलावरों ने बीजेपी सांसद के आवास पर की फायरिंग

aapnugujarat

बिजली और पानी चोरी में फंसे आजम खान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1