Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भारी तबाही से हाईकोर्ट सहित सभी कोर्ट में काम ठप

अहमदाबाद शहर में भारी तबाही हुई हो इस तरह भारी बारिश की वजह से गुजरात हाईकोर्ट में गुरुवार को फिर एकबार जल जमाव हो गया था । हाईकोर्ट ही नहीं, हाईकोर्ट के आसपास का समग्र क्षेत्र और खुले मैदान भी पानी में आ गये थे । बारिश के तबाही की वजह से गुजरात हाईकोर्ट सहित राज्यभर की निचली कोर्ट में गुरुवार को भारी बारिश के माहौल के बीच वकीलों और पक्षकारों की उपस्थिति भी मानो लापता थी और कोर्ट कामकाज करीब ठप रहा था । हाईकोर्ट और अहमदाबाद शहर की फोजदारी कोर्ट, सीटी सिविल एंड सेशन्स कोर्ट, ग्रामीण कोर्ट सहित की कोर्ट में भी काम ठप रहा । हाईकोर्ट सहित विभिन्न बार एसोसिएशनों की तरफ से भारी बारिश की परिस्थिति और चेतावनी को ध्यान में रखकर जरूरी प्रस्ताव पारित किया गया था । गुजरात हाईकोर्ट में भी पानी आ जाने से तथा समग्र अहमदाबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से हाईकोर्ट एडवोकेट्‌स एसोसिएशन ने भी प्रस्ताव पारित करके वकीलों-पक्षकारों को कोर्ट तक नहीं आने की सूचना जारी की है । जिसकी वजह से हाईकोर्ट में कोर्ट कामकाज करीब बंद रहा है । दूसरी तरफ अहमदाबाद क्रिमीनल कोर्टस बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी भरत शाह ने बताया है कि, बारिश के तबाही और भारी बारिश की चेतावनी को लेकर एसोसिएशनों ने प्रस्ताव पारित किया है और वॉरंट इश्यू नहीं करने तथा आगे की कार्यवाही शुरू नहीं करने के लिए चीफ मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट से अनुरोध किया गया था । जिसके फोजदारी कोर्ट में भी काम लगभग बंद जैसा ही था । इसके सिवाय सीटी सिविल एंड सेशन्स कोर्ट तथा ग्रामीण कोर्ट में भी इस प्रकार का प्रस्ताव पारित किए जाने से कोर्ट का कामकाज ठप रहा । गुजरात कॉ-ओपरेटिव बार एसोसिएशन के प्रमुख एच.आर. शाह, सेक्रेटरी आई.के. जाडेजा, कमिटी मैम्बर धीरजभाई ठक्कर और एसोसिएशन के मैनेजर तरूण ठक्कर ने बताया है कि, लालदरवाजा अपनाबाजार में स्थित बोर्ड ऑफ नोमनीज कोर्ट, गुजरात कॉ-ओपरेटिव ट्रिब्युनल और गुजरात रेवन्यु ट्रिब्युनल में कोर्ट कामकाज बंद जैसा ही रहा था ।

Related posts

ગાંભોઈ નજીક નેશનલ હાઇવે ૮ ઉપર અકસ્માત : એકનું મોત

aapnugujarat

मानसून की सुस्ती ने तोड़ दिया ७ साल का रिकॉर्ड

aapnugujarat

वरमोर गांव में दलित युवक हत्या केस में अभी भी युवती लापता

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1