Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कलोल में नौ और कडी में सात इंच बारिश दर्ज हुई

अतिवृष्टि ग्रस्त इलाकों में पानी के निकाल के बाद बिजली आपूर्ति स्थापित करने के प्रयास चल रहे है । दूसरी और आज सुबह दो घंटे में ही कलोल में ९ और कडी में सात इंच बारिश दर्ज हुई । जिसके चलते विकट स्थिति पैदा हो गई । अहमदाबाद-गांधीनगर समेत सभी जिलों को मिलाकर अब तक ५४५१६ लोगों को सुरक्षित स्थल पर ले जाया गया है । अब तक गुजरात में १२६ लोगों की जाने जा चुकी है । आज राज्यभर में १५६ तहसीलों में उल्लेखनीय बारिश हुई । गांधीनगर, दहेगाम में पांच इंच से ज्यादा बारिश हुई है । चार तहसील में चार इंच से ज्यादा बारिश हुई है । दूसरी और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बाढ में मौत के मुख में पहुंच चुके लोगों के परिवार को चार लाख और प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख समेत छह लाख की सहायता देने की घोषणा की । गुजरात बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार धानेरा शहर में ८० से ९० प्रतिशत इलाकों में बिजली की आपूर्ति स्थापित की जा चुकी हैं । अनाज पीसने की घंटी, वोटर वर्कर्स में और अस्पताल में बिजली आपूर्ति को प्राथमिकता दी जा रही हैं । पूरे इलाके में स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं . मंत्री भुपेन्द्रसिंह चुडासमा ने कहा कि उत्तर गुजरात में ४१ टीम बिजली आपूर्ति को सामान्य करने मंे लग गई हैं । बनासकांठा पाटण में जहां बिजली आपूर्ति ठप हो गई हैं । बिजली आपूर्ति स्थापित करने युद्ध स्तर पर कार्य शुरु कर दिया गया हैं । बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पानी निकलने पर जनजीवन को सामान्य बनाया जाएगा । असरग्रस्त इलाकों में से मृत पशुओं का निकाल वैज्ञानिक पद्धति से किया जा रहा हैं ।

Related posts

અમદાવાદની 2 લાખ રિક્ષાઓના પૈડાં આવતીકાલે થંભી જશે, રીક્ષાચાલકોની હડતાળ

editor

પાવીજેતપુર તાલુકાના કદવાલ પોલીસ દ્વારા લોકડાઉન દરમ્યાન ૫૨ જેટલી મોટરસાઈકલો ડિટેઈન કરતાં વાહન ચાલકોમાં ફફડાટ…..

editor

पाक ने गुजरात की आठ बोट और 40 मछुआरों का किया अपहरण

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1