Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

रामनाथ कोविंद की जीत २०१९ में भाजपा के लिए शुभ

रामनाथ कोविंद गुरुवार को देश के १४वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए । उनकी यह जीत भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को नई ताकत देगी । राजनीतिक जानकार मानते हैं कि २०१९ आम चुनाव से पहली भाजपा को मिली इस कामयाबी के दूरगामी राजनीतिक असर होगे । विपक्ष नेताओं की ओर से एनडीए के पक्ष में हुई क्रॉस वोटिंग से भी भाजपा उत्साह से लेबरेज हैं । वहीं, कोविंद के जरिए मिली सियासी जीत से पार्टी में पीएम नरेन्द्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह का कद और उंचा होगा । भाजपा का आकलन है कि कोविंद को न केवल एनडीए समर्थक पार्टियों, बल्कि ११५ अतिरिक्त विधायकों के भी वोट मिले।१८ एनडीए पार्टियों के अलावा कोविंद को जेडीयू, टीआरएस, कांग्रेस एआईएडीएमके, बीजेडी जैसे क्षेत्रीय दलों के वोट मिले । कोविंद के लिए वोटिंग को जेडीयू ीआरएस, कांग्रेस, एआईएडीएमके, बीजेडी जैसे क्षेत्रीय दलों के वोट मिले । कोविंद के लिए वोटिंग के मामले में भाजपा कई राज्यों में विपक्षी पार्टियों में सेंध लगाने में कामयाब रही । वहीं विपक्ष अपने उम्मीदवार मीरा कुमार के लिए २४० सांसदों के वोट मिलने की उम्मीद कर रहा था । लेकिन उसे केवल २२५ का ही समर्थन मिला । भाजपा विपक्ष से मिले इस समर्थन को भारत भर में जमीन मजबूत करने की कोशिशों से जोड़कर देख रही हैं । पार्टी को उम्मीद हैं कि अब उसे देश के उन क्षेत्रों में पहुंचने में मदद मिलेगी । जहां अभी भाजपा का कोई आधार नहीं था । भाजपा के राज्यसभा सांसद भुपेन्द्र यादव ने कहा कि २०१९ चुनाव से पहले ज्यादा व्यापक और मजबूत गठबंधन बनाने की हमारी कोशिशों के संदर्भ में यह एक अच्छा संकेत हैं । इससे साबित होता है कि भाजपा की देश के विभिन्न इलाकों और पार्टियों मंे स्वीकार्यता बढ़ रही हैं । कोविंद को मिली जीत से पार्टी के अंदर नरेन्द्र मोदी अमित शाह की जोड़ी की कार्यशैली और दूरद्दष्टि के मुरीद लोगों की तादाद और बढ़ गई हैं ।

Related posts

कश्मीर में बांदीपोरा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला

aapnugujarat

Akhilesh Yadav’s SP to contest 2022 assembly polls alone

aapnugujarat

અગ્નિવીરોની ભરતી પ્રક્રિયા શરૂ, ૨૪ જુલાઈએ પરીક્ષા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1