Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबादः सप्ताह में जलजनित बिमारियों के ५३० केस दर्ज

अहमदाबाद शहर में फिलहाल बारिश ने विराम लिया है ऐसे समय में शहर में प्रदूषित पानी पीने के कारण जलजनित बीमारी के एक सप्ताह में कुल मिलाकर ५३० केस दर्ज किए गए हैं । जिसमें सबसे ज्यादा उल्टी-दस्त के ३४२ केस शामिल है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर में गत २५ जून से मोनसून की मौसम का प्रारंभ हो गया है । इस दौरान ३ जुलाई को सिर्फ दो घंटे में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ३.५ इंच बारिश हुई थी । शहर में इस समय में सामान्य रूप से मक्खीजनित बीमारी के केस बढ़ने की प्रशासन को अपेक्षा रहती देखने को मिलती है । लेकिन इस महीने के प्रारंभ के बीते ८ दिन के अंदर शहर में प्रदूषित पानी के कारण उल्टी-दस्त के केस सभी बीमारी के केस की तुलना में दर्ज हुए देखने को मिला है । शहर के विभिन्न छह जोन में उल्टी-दस्त के कुल मिलाकर ३४२ केस दर्ज किए गए हैं । यहां उल्लेखनीय है कि, अहमदाबाद शहर के मध्यजोन में स्थित कोट क्षेत्र और इसमें भी खाडिया, कालुपूर, शाहपुर, जमालपुर, दक्षिणजोन में बहेरामपुरा, पूर्वजोन में गोमतीपुर, रखियाल सहित वटवा, रामोल हाथीजण सहित के कई क्षेत्रों में प्रदूषित पानी आ रहे होने की प्रशासन के समक्ष स्थानीय निवासियों द्वारा पेशकश किया गया फिर भी प्रशासन इसका स्थायी निराकरण अभी तक ढूढ़ नहीं सका जिसके कारण शहर में पिछले छह महीने से उल्टी-दस्त के केस का प्रमाण लगातार बढ़ रहा देखने को मिल रहा है । इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पीलिया के ८ जुलाई तक में कुल मिलाकर ८५ केस दर्ज किए गए हैं । इसके साथ ही टाइफाइड के १०३ केस दर्ज किए गए हैं । इस तरह सिर्फ एक सप्ताह में जलजनित बीमारी के कुल मिलाकर ५३० केस दर्ज किए गए हैं । यह आंकड़े में यदि निजी प्रेक्टिसनरो और निजी अस्पतालों या सरकारी अस्पतालों में उपचार ले रहे मरीजों के आंकड़े को जोड़ा जाए तो यह संख्या अभी भी बढ़ने की संभावना है । मोनसून का शहर में प्रारंभ के साथ मक्खीजनित ऐसे मलेरिया के ८ दिन में कुल मिलाकर १६३ केस दर्ज किए जाने का म्युनिसिपल हेल्थ विभाग का दावा है ।

Related posts

विश्व के हेरिटेज शहर की सूची में अहमदाबाद का प्रवेश मुश्किल होगा

aapnugujarat

૨૨ વર્ષોથી ચાલતા ભાજપના કાંડનો જનતા પર્દાફાશ કરશે : જયોતિરાદિત્ય સિંધિયા

aapnugujarat

એસ.જી.હાઈ-વે પર ત્રણ યુવકો લૂંટાયા : એકનું મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1