Aapnu Gujarat
Uncategorized

राजकोट में तीन इंच बारिश

गुजरात प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ में मोनसुन सक्रिय रहने पर भारी बारिश हुई हैं । कई जगह पर भारी बारिश के कारण आज जनजीवन को भी गंभीर असर हुई हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजकोट यात्रा के दिन भारी बारिश के कारण लोगों को परेसानी का सामना करना पड़ा था । राजकोट में मोदी के रोड शो के समय बारिश जारी रही हैं । राजकोट में मोदी के रोड शो से पहले करीब ३ इंच बारिश हो चुकी हैं । जगह जगह पर पानी भर गए थे । भारी बारिश के कारण मोदी के कार्यक्रम की जगह पर भारी परेशानी देखने मिली थी । पुलिस और मनपा समेत के तंत्र में चिंता की लहर देखने मिली । दिव्यांग सहाय कार्यक्रम स्थल पर भी पानी भर गए थे । दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं । दक्षिण गुजरात में एक से चीन इंच जबकि मध्य गुजरात में भी बारिश हुई हैं । बंदरगाहों पर तीन नंबर का सिग्नल रखा गया हैं । दक्षिण गुजरात में अपरएयर सायक्लोनिक सरक्युलेशन की स्थिति देखने मिली । जिसके कारण बारिश का दौर जारी रहा । मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात समेत के राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं । फलड कन्ट्रोल रुप में मिली जानकारी के अनुसार अधिकत्तर इलाको में बारिश हुई हैं । दूसरी तरफ हाल ही जहां अधिक बारिश हुई थी वह वलसाड और वापी की स्थिति में सुधार हुआ हैं । चरोतर में धीमी गति से बारिश हो रही हैं । जिसके कारण किसानों में खुशी की लहर देखने मिल रही हैं । आणंद क्षेत्र में सवा इंच बारिश दर्ज किया जा चुका है । जानकार विशेषज्ञों ने कहा है कि, अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई है । तेजी से हवा चलने की चेतावनी होने से मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा गया है । दक्षिण गुजरात प्रदेश में गुरुवार को भारी बारिश कायम तरीके से जारी रहा था । लगातार चौथे दिन बादल छाया रहा था । किसी जगह पर तो बूंदाबांदी बारिश हुई है । सौराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी बारिश जारी रहा है । सुरेन्द्रनगर जिला में बूंदाबांदी का दौर जारी रहा है ।

Related posts

રાજુલા ૪ ઈંચ વરસાદથી પાણી પાણી

aapnugujarat

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 64.9 करोड़ डॉलर घटकर 428.96 अरब डॉलर

aapnugujarat

रादडिया किसान नेता और गरीबों के आवाज थे : रुपाणी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1