Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्य के सभी जिला कलक्टरों के ट्‌वीटर हेन्डर कार्यरत हुए

गुजरात सरकार के महसूल विभाग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल इन्डिया के संकल्प को वांचा देते हुए एक नई पहल के तौर पर राज्य के सभी जिला कलक्टर के ट्‌वीटर हेन्डल कार्यरत किए गए हैं । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और मेहसुल मंत्री भुपेन्द्रसिंह चुड़ासमा ने यह अभिनव कार्यपद्धति के लिए मेहसूल विभाग को अभिनंदन दिए हैं । मुख्यमंत्री ने पारदर्शिता, संवेदनशीलता, निर्णायकता और प्रगतिशीलता यह चार सुशासन स्थंभ पर राज्य की विकास यात्रा को नई दिशा दी हैं। उसमें ट्‌वीटर हेन्डल बल दिया था । मेहसुल अग्रसचिव पंकज कुमार ने जिला कलक्टरों को ट्‌वीटर हेन्डल एक्टीवेट करने दिए मार्गदर्शन- दिशा सूचन के कारण जिला कलक्टर ने ट्‌वीटर हेन्डल कार्यरत किए हैं । यह ट्‌वीटर हेन्डल पर लोगों की शिकायत और अपने सुझाव दे सकेंगे । ट्‌वीटर हेन्डल शुरु होने के बाद दो दिन में विभिन्न जिलों में से लोगो की पेशकश संबंधित कलक्टर के ट्‌वीटर पर आई हैं । कलक्टरों द्वारा निवारण के लिए प्रोएक्टिव अभिगम अपनाए गए हैं। पारदर्शिता और त्वरित निर्णायकता की प्रतितिरुप यह टि्‌वटर हेन्डल द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं, निर्णयों की जानकारी मिलेगी । इतना ही नहीं बारिश, बाढ़ की स्थिति में सहाय की जानकारी लोगों को पहुंचा सकेंगे । गुजरात की यह पहल को ट्‌वीटर सोशल मीडिया में प्रशंसा मिल रही हैं ।

Related posts

અમદાવાદ જિલ્લામાં મહિલા સશક્તિકરણ પખવાડિયાની ઉજવણીનો પ્રારંભ, ‘બેટી બચાવો,બેટી પઢાઓ’ દિવસની ઉજવણી

aapnugujarat

ભાજપ સામે ફરિયાદમાં પંચ દ્વારા કેમ કાર્યવાહી થતી નથી : અર્જનુ મોઢવાડિયા

aapnugujarat

અજાણ્યા પુરૂષનું સુરસાગરમાં ડુબી જવાથી મરણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1