Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बीजेपी नेता झड़फिया की हत्या की कोशिश विफल

गुजरात की एक्शन टास्क फोर्स (एटीएस) ने अंडरवर्ल्ड की एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले विफल कर दिया। एटीएस ने बुधवार तड़के सुबह अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के शॉर्प शूटर को अहमदाबाद की रिलीफ रोड की वीनस होटल से अरेस्ट किया है। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की और इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। एटीएस की जांच में सामने आया है कि शॉर्प शूटर साल 2002 में गुजरात के गृहमंत्री रहे गोवर्धन झड़फिया सहित अन्य बीजेपी नेताओं की हत्या करने की प्लानिंग कर रहे थे। साल 2002 के गुजरात दंगो के दौरान झड़पिया गुजरात में गृहमंत्री थे, उस वक्त उन पर आरोप लगे थे कि सांप्रदायिक दंगें रोकने के लिए उन्होंने कठोर कदम नहीं उठाए थे। इसके बाद गुजरात के तत्तकालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पद से हटा दिया था। बाद में झड़ापिया नरेंद्र मोदी के कट्टर आलोचक बन गए थे। उन्होंने साल 2007 में भाजपा से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी बना ली थी। इतना ही नहीं, झड़ापिया ने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इसके बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी के एक अन्य आलोचक केशुभाई पटेल से हाथ मिला लिया था और उनकी पार्टी में अपनी पार्टी का विलय कर दिया था। साल 2014 में उन्होंने भाजपा का दोबारा दामन थाम लिया था।
एटीएस चीफ हिमांशु शुक्ला ने कहा कि हमें अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील गैंग के 2 शॉर्प शूटरों के अहमदाबाद की एक होटल में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर बुधवार सुबह के करीब 3 बजे टीम ने वीनस होटल पर रेड मारी। वहां से एक इमरान नाम के एक शूटर को अरेस्ट कर लिया गया, लेकिन फायरिंग कर दूसरा आरोपी भाग निकला। इमरान के पास से हमने दो पिस्टल भीं जब्त की हैं। फिलहाल जांच की कार्रवाई चल रही। इसके आगे का खुलासा हम बाद में करेंगे। इस बारे में एटीएस के डीवायएसपी केके पटेल ने बताया कि रेड के दौरान शूटरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी दौरान एक पीएसआई ने शूटर पर झपट पड़ा और गोली छत की दीवार में लगी और तभी पीएसआई ने गोली चलाने वाले आरोपी को दबोच लिया। एटीएस को आशंका है कि आरोपियों के संपर्क में अहमदाबाद के कई लोग थे। शॉर्प शूटरों का गुजरात में कहां-कहां कनेक्शन है, इसकी जांच की जा रही है।

Related posts

મોદી હાર્દિક પટેલ સામે ચૂંટણી લડી બતાવે તો હું રાજકારણ છોડી દઉં : જીજ્ઞેશ મેવાણી

aapnugujarat

પરેશ ધાનાણી આજે વિપક્ષના નેતા તરીકેનો હવાલો સંભાળશે

aapnugujarat

ખંડણી કેસ : નરોડા પોલીસની ટીમ મનીષાને પકડવા કચ્છમાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1