Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मिशन २०१९ : यूपी में पूरी ८० सीटें जीतने का इरादा

मिशन २०१७ को ऐतिहासिक तौर पर हासिल करने के बाद बीजेपी ने २०१९ की रूपरेखा पर काम शुरू कर दिया है । पार्टी कार्यालय पर गत दिन आयोजित प्रदेश पदाधिकारियों, सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष–संगठन मंत्री, सभी जिलाध्यक्ष -जिला प्रभारी और सभी मोर्चो के अध्यक्षों की बैठक में इसके लिए विभिन्न जनसंपर्क अभियानों की रूपरेखा बनी । यहां सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य २०१९ में सभी ८० सीटें जीतना और वोट की भागीदारी ४२ से बढ़ाकर ६० फीसदी करना है । योगी सीएम बनने के बाद बीजेपी कार्यालय पहलीबार किसी संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे । उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार के १०० दिन के काम की चर्चा की । सीएम ने कहा कि बहुत से देशों के राजदूत हमसे मिलते हैं तो आश्चर्य व्यक्त करे है कि उनकी जनसंख्या से ज्यादा यहां मोदी सरकार ने जनधन अकाउंट खोल दिए हैं । उन्होंने १ से ७ जुलाई तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव और १ से १५ जुलाई तक खूब पढ़ो, आगे बढ़ो अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से भागीदारी की अपील की प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि आने वाले चुनाव में कार्यकर्ता इसी जज्बे के साथ लगें और दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को जमीन तक लेकर जाएं । बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी । उन्होंने कहा कि पार्टी की कोशिश जन अभियानों के जरिए घर-घर तक दीनदयाल उपाध्याय को पहुंचाने की है । साथ ही सरकार की उपलब्धियों का खाका खींच जनसमर्थन का दायरा बढ़ाने पर जोर होगा । प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने बताया कि पिछले दिनों चलाए गए जनसंपर्क अभियानों के जरिए पार्टी ने १०.८१ लाख नए सदस्य बनाए हैं ।

Related posts

२३ मई के बाद भाजपा के बुरे दिन आएंगे : मायावती

aapnugujarat

સુંજવાન-શ્રીનગર એટેક બાદ મિટિંગનો દોર : નીતિ પર ચર્ચા

aapnugujarat

ईस्ट-वेस्ट में हम एक हैं और संयुक्त परिवार की तरह हैं : बंगाल सीएम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1