Aapnu Gujarat
રમતગમત

पंत की जगह केएस भरत बैकअप कीपर के तौर पर टीम में शामिल

बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए केएस भरत को दूसरे बैकअप विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच से कुछ देर पहले एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। ऋषभ पंत को मुंबई में खेले गए पहले वनडे में सिर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे थे। लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी।
संजू सैमसन और ईशान किशन इस समय इंडिया-ए के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं इसलिए चयन समिति ने केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के तौर टीम में शामिल किया है। यह फैसला पंत के बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाने के बाद लिया गया जहां वे अपनी रिहैब प्रक्रिया से गुजरेंगे। उन पर एनसीए निगरानी रखेगा और इसके बाद ही बेंगलुरू में होने वाले तीसरे वनडे में उनकी उपलब्धता को लेकर फैसला किया जाएगा।

Related posts

ઓસ્ટ્રેલિયા શ્રેણી મારો અંતિમ પ્રવાસ હોઈ શકે : ઈશાંત

aapnugujarat

વર્લ્ડકપ ક્વાલિફાઈંગ : આર્જેન્ટીનાની પેરુ સામેની મેચ ડ્રો થતાં નિરાશા

aapnugujarat

ICC वनडे रैंकिंग : कोहली और बुमराह का जलवा बरकरार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1