Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

रेपो दर में लगातार कटौती से बढ़ेगी घरों की बिक्री : रियल्टी क्षेत्र

नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती से निवेशकों की धारणा मजबूत होगी और त्यौहारी मौसम में घरों की बिक्री बढ़ेगी। संपत्ति को लेकर परामर्श देने वाले विशेषज्ञों ने यह प्रतिक्रिया दी। हालांकि उनका कहना है कि रिजर्व बैंक को इस बार की कटौती तथा इससे पहले की कटौतियां का लाभ घर खरीदारों तक पहुंचना सुनिश्चित करना चाहिए। रियल्टी कंपनियों के मंच नारेडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि रेपो दर में कटौती आर्थिक वृद्धि को गति देने, मुद्रास्फीति को नियंत्रित रखने और उपभोग एवं निवेश बढ़ाने पर केंद्रित है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो दर को ब्याज दर से जोडऩे का निर्णय लिया। इससे घर खरीदारों को मदद मिलेगी और उनका ई.एम.आई. कम होगा।
एनरॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘उपभोक्ता एफ.एम.सी.जी. से लेकर वाहनों तक और निश्चित ही रियल एस्टेट में भी कम खर्च कर रहे हैं। सी.बी.आर.ई. इंडिया के चेयरमैन एवं सी.ई.ओ. अंशुमन मैगजीन ने कहा, ‘‘रेपो दर में कटौती का समय महत्वपूर्ण है। ऐसा अनुमान है कि त्यौहारी मौसम में घरों की बिक्री में सुधार होगा। रिजर्व बैंक ने अपना काम कर दिया है। अब जिम्मेदारी बैंकों की है।’’
जे.एल.एल. इंडिया के सी.ई.ओ. एवं देश प्रमुख रमेश नायर ने कहा, ‘‘रेपो दर में लगातार कटौती रियल एस्टेट के लिए उत्साहवर्धक है। यह घर खरीदने के लिए सबसे शानदार समय हो गया है।’’ नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि रेपो दर में और अधिक कटौती की जानी चाहिए थी ताकि घरों की बिक्री को गति मिल सके। हाऊसिंग डॉट कॉम और प्रॉप टाइगर के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव अग्रवाल ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती का यह निर्णय रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है जो कि पहले ही त्यौहारी मौसम में बिक्री में सुधार की उम्मीद कर रहा था।’’

Related posts

ત્રણ દિવસમાં IPOનું લિસ્ટિંગ થઈ જશે, સેબીએ FPIના નિયમો કડક બનાવ્યા

aapnugujarat

भारतीय मजदूर संघ ने बजट को निराशाजनक बताया

aapnugujarat

કન્હૈયાલાલની હત્યા પછી પ્રવાસન ઉદ્યોગને ફટકો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1