Aapnu Gujarat
રમતગમત

बुमराह का अजीबोगरीब ऐक्शन कमजोरी नहीं ताकत है : जहीर खान

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने जसप्रीत बुमराह को ‘विशिष्ट प्रतिभा’ करार देते हुए कहा कि उनका अलग तरह का ऐक्शन उनकी कमजोरी नहीं बल्कि मजबूत पक्ष बन गया। जहीर ने कहा, ‘वह (बुमराह) विशिष्ट प्रतिभा है। उसका ऐक्शन अलग तरह का है जिससे उसे बल्लेबाजों पर हावी होने में मदद मिली। वह सीखने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब रहता है। वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहा है, अपनी गेंदबाजी में नई चीजें जोड़ रहा है। वह थोड़े समय में ही एक गेंदबाज के रूप में तेजी से उभरा है और यह सफलता की कुंजी होती है। यह इस पर निर्भर करता है कि आप चीजों को किस तरह से लेते हैं और आपका रवैया कैसा होता है। मेरा मानना है कि बुमराह ने सफलता हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
जहीर ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को भी भारत के वर्तमान दौरे में तेजी से परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने और टेस्ट श्रृंखला में सफल होने के लिए रिवर्स स्विंग का उपयोग करने की सलाह दी। टेस्ट श्रृंखला दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू हो रही है। भारत में हमें देखना होगा कि वह (रबाडा) परिस्थितियों से कैसे सामंजस्य बिठाता है। आपको परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा और भारत में सफल होने के लिए किसी भी तेज गेंदबाज के लिए यह जरूरी है कि वह पुरानी गेंद का अच्छा इस्तेमाल करे और उसे रिवर्स स्विंग कराए। मैं इस श्रृंखला में रबाडा की गेंदबाजी देखने के लिए उत्सुक हूं।

Related posts

हमारी टीम में हैं विविधातों में भी एकता : मोइन अली

aapnugujarat

वर्ल्ड कप के दौरान बहुत दर्द झेला, पेन किलर की पड़ी जरूरत : आर्चर

aapnugujarat

युवा खिलाडिय़ों को दबाव से जूझना सिखा रहा है आईपीएल : आफरीदी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1