Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत से पारंपरिक युद्ध हार सकता है पाकिस्तान : इमरान खान

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद ३७० को लेकर भारत सरकार के बड़े फैसले के बाद पाकिस्तान लगातार युद्ध की धमकियां दे रहा है । हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद स्वीकार किया है कि वह भारत से युद्ध नहीं जीत सकते । परमाणु युद्ध की बात करते हुए इमरान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान पारंपरिक युद्ध भारत से हार सकता है लेकिन ऐसी स्थिति में परिणाम गंभीर होंगे । उन्होंने आगे परमाणु युद्ध की धमकी भी दे डाली । एक चैनल को दिए इंटरव्यू में परमाणु खतरे के सवाल पर इमरान ने कहा, ‘इसमें कोई भ्रम नहीं है । मैंने कहा है कि पाकिस्तान कभी भी परमाणु युद्ध की शुरुआत नहीं करेगा । मैं एक शांतिवादी व्यक्ति हूं । मैं जंग के खिलाफ हूं । मेरा मानना है कि लड़ाइयों से समस्याएं नहीं सुलझती हैं । युद्ध के अनपेक्षित परिणाम देखने को मिलते हैं । आप वियतनाम, इराक की लड़ाइयां देखिए इससे दूसरी कई समस्याएं पैदा हो गईं और वह भी जिसके लिए लड़ाई लड़ी गई उससे ज्यादा गंभीर थीं । आपको बता दें कि पिछले दिनों पाक रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा था कि भारत यह सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के ऐटम बम भी हैं जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं । इस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी मजे भी लिए थे । ऐसे में यह समझना भी महत्वपूर्ण है कि भारत और पाकिस्तान की मिसाइल क्षमता कितनी है और अगर परमाणु युद्ध की नौबत आई तो कौन किस पर भारी पड़ेगा ।
पाक पीएम ने आगे कहा, मैं स्पष्ट हूं कि जब भी दो परमाणु संपन्न देश पारंपरिक युद्ध लड़ते हैं तो इसके परमाणु युद्ध से खत्म होने की संभावना रहती है । अगर मैं कहूं कि अल्लाह न करे, अगर पाकिस्तान पारंपरिक युद्ध में हारने लगता है और फिर देश के सामने दो विकल्प होंगे कि हम सरेंडर करें या अपनी आजादी के लिए आंखिरी सांस तक लड़ें । इमरान खान ने कहा कि ऐसी स्थिति में पाकिस्तान अपनी आजादी के लिए आखिरी दम तक लड़ेगा और जब भी कोई परमाणु शक्ति से संपन्न देश अंतिम समय तक लड़ता है तो इसके गंभीर नतीजे देखने को मिलते हैं ।

Related posts

उत्‍तर कोरिया द्वारा हथियार परीक्षण के बाद वार्ता करने तैयार हुआ US

aapnugujarat

વ્હાઇટ હાઉસને એચવનબી વિઝામાં ફેરફારનો પ્રસ્તાવ મળ્યો, ૯૦ હજારથી વધુ ભારતીયો પર અસર

aapnugujarat

વરસાદ અને તોફાને નેપાળમાં તારાજી સર્જી : ૨૭ના મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1