Aapnu Gujarat
ગુજરાત

हालोल में ७ घंटे में ७ इंच बारिश

पंचमहाल के हालोल में मंगलवार को अच्छी बारिश होने से सात घंटे में सात इंच से ज्यादा बारिश होने पर पूरा क्षेत्र और इसके आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई । भारी बारिश की वजह से स्थानीय जनजीवन काफी प्रभावित हो गई है । सात इंच बारिश के साथ सीजन की कुल ५४ इंच बारिश हुई । यात्राधाम पावागढ़ में भी भारी बारिश की वजह से पहाड़ उपरवास का पानी यमुना नहर द्वारा हालोल के तालाब में आने पर पानी की वृद्धि हुई है । तालाब अराद रोड सुपडी और दूसरी तरफ महादेव के पास पानी ओवरफ्लो होने पर अराद रोड घंटों तक बंद हो गया । जबकि महादेव के पास पानी ओवरफ्लो होने पर एमएस. हाईस्कूल के पीछे के क्षेत्र में पानी आ गया । सब्जी मार्केट में स्थित दुकानें आधे डूब जाने से दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है । बस स्टेंड क्षेत्र में पालिका प्रशासन द्वारा पानी को निकालने के लिए लाखों का खर्च करके गटर लाइन बनाई गई है, जो विफल जाने पर हवेली मंदिर के पास भारी मात्रा में पानी भर गया । पूरे क्षेत्र के लोगों का आवागमन के साथ मंदिर में आते भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । जबकि हालोल गलाबपुरा के बीच स्थित कोतर में भी पावागढ़ उपरवास का पानी आने पर ट्राफिक बंद हो जाने से गलाबपुरा गांव संपर्क बिना गया है । सिर्फ सात घंटे में ही सात इंच बारिश ने हालोल क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी है जिसकी वजह से स्थानीय जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है ।

Related posts

રાપરમાં ૬૫ ગાયોના સાયનાઇડના લીધે મોત થયાં

aapnugujarat

અમદાવાદમાં વિશ્વ આયુર્વેદ સંમેલન ૧૪મીથી શરૂ કરાશે

aapnugujarat

રાજ્યમાં કમોસમી વરસાદ બાદ રોગચાળો વકર્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1