Aapnu Gujarat
ગુજરાત

छोटा उदेपुर क्षेत्र में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा

बारिश ने मंगलवार को मध्य गुजरात और इसके आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई । जिसमें छोटा उदेपुर क्षेत्र में भारी बारिश दर्ज की गई । जिसकी वजह से ओरसंग, करा, अश्विन और हेरण नदियों में बाढ़ आ गया । बारिश के नए पानी का राजस्व बढ़ने पर सुखी बांध के ६ दरवाजे खोले गये । जिसकी वजह से निचले वाले गांवों को प्रशासन द्वारा अलर्ट किया गया । विशेष करके छोटा उदेपुर जिला कलेक्टर ने ट्‌वीट करके और अधिकारियों को स्थल पर भेजकर सूचना के द्वारा लोगों को सतर्क किया गया । बारिश ने मंगलवार को छोटा उदेपुर, पावीजेतपुर और कवांट क्षेत्र में छह-छह इंच बारिश हुई । जबकि संखेडा में २, नसवाडी और बोडेली में डेढ़ से दो इंच बारिश हुई । जिसकी वजह से छोटा उदेपुर जिले से गुजरती सभी नदियां उफनाई हुई है और सभी नाले भी लबालब हो गये । छोटा उदेपुर में एमजीवीसीएल के ट्रांसफॉर्मर पानी में डूब गये । छोटा उदेपुर के विभिन्न क्षेत्रों में घुटने तक पानी भर गया । एमजीवीसीएल के सब स्टेशन में तीन कर्मचारी फंस गये । भारी बारिश की वजह से चलामडी स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई । कोतर से पानी आने पर बोडेली-चलामली के बीच यातायात प्रभावित हुई है । नानीवाट और सालपुरा गांव के किसनाों के खेत में खड़ी फसल में घुटने तक पानी भर जाने से फसल को भारी नुकसान हुआ है जिसकी वजह से किसानों में चिंता फैल गई । छोटा उदेपुर नगर के शॉपिंग सेंटर में पानी भर गया है । घुटने तक पानी से लोग परेशान हो गये । इसके अलावा आरटीओ ऑफिस परिसर में और सरकारी कॉलोनी में भी पानी भर गया जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है ।

Related posts

બોડકદેવમાં તંત્ર દ્વારા સીલ કરાયેલ દુકાનો ખોલી દેવાઈ

aapnugujarat

टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस विधायक कालू डाभी का इस्तीफा

aapnugujarat

માનવી ત્યાં સુવિધાને પહોંચાડવા સરકાર સજ્જ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1