Aapnu Gujarat
રમતગમત

विश्व खिताब जीतना किसी सपने के सच होने जैसा : मानसी जोशी

भारत की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने पहला विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के बाद कहा कि यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने महिला एकल वर्ग के फाइनल में हमवतन पारुल परमान को 21-12, 21-7 से पराजित किया। जोशी ने 2011 में एक दुघर्टना में अपना बायां पैर खो दिया था और चार साल बाद उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया। वह पुलेला गोपीचंद अकादमी में ट्रेनिंग करती हैं। मैच जीतने के बाद जोशी ने कहा, मैंने बहुत कठिन ट्रेनिंग की है..मैंने एक दिन में तीन सेशन ट्रेनिंग की है। मैंने फिटनेस पर ध्यान केंद्रित किया था, इसलिए मैंने कुछ वजन भी कम किया और अपनी मांसपेशियों को बढ़ाया। 
मैंने जिम में अधिक समय बिताया, सप्ताह में छह सेशन ट्रेनिंग की। जोशी ने कहा, मैंने अपने स्ट्रोक्स पर भी काम किया, मैंने इसके लिए अकादमी में हर दिन ट्रेनिंग की। मैं समझती हूं कि मैं लगातार बेहतर हो रही हूं और अब यह दिखना शुरू हो गया है। अपने सफर के बारे में बात करते हुए जोशी ने कहा कि मैं 2015 से बैडमिंटन खेल रही हूं। विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतना किसी सपने के सच होने जैसा होता है। जोशी ने बताया कि वे चलने के लिए अब नए वॉकिंग प्रोसथेसिस सॉकेट का उपयोग कर रही हैं। इससे पहले वे पांच साल से एक ही सॉकेट का इस्तेमाल कर रही थीं जिसके कारण वर्कआउट के दौरान उनकी रफ्तार धीमी हो रही थी।

Related posts

ઓસ્ટ્રેલિયા-ન્યુઝીલેન્ડ વચ્ચે આવતીકાલે ઓકલેન્ડમાં ટી-૨૦ મેચ

aapnugujarat

ઓસ્ટ્રેલિયાના પ્રવાસ પહેલા ધવનનું ફોર્મમાં પરત ફરવું મહત્વપૂર્ણઃ રોહિત

aapnugujarat

હાર્દિકનું લિગામેન્ટ ફાટી ગયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1