Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पूर्वी कालिमैनटन में होगी इंडोनेशिया की नई राजधानी

इंडोनेशिया अपनी मौजूदा राजधानी जकार्ता को बदल कर बोर्नियो द्वीप के पूर्वी कालिमैनटन प्रांत में स्थांतरण कर सकता है। कृषि और भूमि नियोजन मंत्री सोफ्यान जलील ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो अप्रैल माह में बोर्नियों द्वीप के पूर्वी कालिमैनटन प्रांत में राजधानी बनाने का निर्णय घोषित कर चुके है। बोर्नियो द्वीप पर देश की राजधानी को बनाने के लिए विडोडो की ओर से पिछले सप्ताह औपचारिक रूप से संसद में प्रस्ताव लाया गया। 
नई राजधानी पूर्वी कालिमैनटन में होगी लेकिन आधिकारिक क्षेत्र अभी तय किया जाना है। सरकार को नई राजधानी के विकास के पहले चरण के निर्माण के लिए लगभग 3,000 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता थी लेकिन अब इस परियोजना का विस्तार 300,000 हेक्टेयर तक किया जा सकता है। राष्ट्रीय विकास योजना मंत्री बंबांग ब्रोडजोनगोरो ने जून माह में कहा था कि नयी राजधानी का निर्माण कार्य वर्ष 2021 में शुरू होगा और सरकार वर्ष 2024 तक नई राजधानी बनाने की योजना पर अमल करना चाहती है।

Related posts

Prime Minister visits the Mahaveer Philippine Foundation

aapnugujarat

भारत के साथ द्विपक्षीय बातचीत को हैं तैयार : पाक विदेश मंत्री

aapnugujarat

शेरिन मैथ्यूज की मौत मामला : भारतीय अमेरिकी दत्तक पिता को आजीवन कारावास की सजा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1