Aapnu Gujarat
રમતગમત

मोटेरा स्टेडियम का 90% काम पूरा : २०२० की आईपीएल मैच के दर्शक मजा ले सकेंगे

करीब ११०० करोड़ रुपये के खर्च से बन रहे मोटेरा स्टेडियम का ९० फीसदी काम पूरा हो गया है और कुछ दिनों में इसका लोकार्पण किया जाए इस प्रकार से आयोजन किया जा रहा है । कुछ दिनों में अहमदाबादियों को विश्व का सबसे बड़ा मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उपहार मिलेगा । करीब ६३ एकड़ में फैले हुए यह स्टेडियम मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की अपेक्षा ज्यादा बड़ा होगा । मोटेरा स्टेडियम में १.१० लाख दर्शकों की बैठक क्षमता है । करीब ११०० करोड़ रुपये के खर्च से निर्माणाधीन यह स्टेडियम २०२० में खेले जाने वाली आईपीएल में जो टीम इच्छुक होगी इसे स्टेडियम होम ग्राउंड के तौर पर दिया जाएगा । स्टेडियम में ५५ रुम के साथ क्लब हाउस, ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल -जिम्नेशियम सहित की कई सुविधा भी शामिल की गई है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दो से तीन महीने में यह स्टेडियम का उद्‌घाटन किया जाएगा । स्टेडियम का अधुरा काम पूरा करने के लिए इंजीनियर्स दिन-रात काम कर रहे हैं । पुराने स्टेडियम को तोड़कर नया स्टेडियम बनाने का विचार नरेन्द्र मोदी का था, तब वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट थे । सूत्रों के बताये अनुसार, स्टेडियम का ९० फीसदी काम पूरा हो चुका है । स्टेडियम में अब कुर्सी लगाने की है और मैदान तथा पीच का काम भी चल रहा है । जो कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा । इस दौरान जीसीए के वाइस प्रेसिडेन्ट परिमल नथवाणी ने बताया कि, हम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बना रहे है । अगले वर्ष में आईपीएल की टीम यह स्टेडियम को होम ग्राउंड के तौर पर स्वीकार करे ऐसे प्रयास है । हम ऐसा क्रिकेट ग्राउंड बना रहे है जो विश्व को आकर्षित करेगा । नए स्टेडियम में मुख्य दरवाजे के साथ अन्य तीन नये गेट बनेंगे । इसके अलावा ६० से ज्यादा कॉर्पोरेट बॉक्स तथा वीआईपी लोन्ज और क्लब हाउस बनेंगे । स्टेडियम से सटे क्लब हाउस में ५५ से ज्यादा रुम होंगे और ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल बनाया जाएगा ।

Related posts

आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग : विराट की बादशाहत कायम, बुमराह की टॉप-10 में एंट्री

aapnugujarat

Former Chelsea, Bayern Munich winger Arjen Robben retires from Football

aapnugujarat

ટીમ ઈન્ડિયાની બર્મિંગહામ ટેસ્ટમાં હાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1