Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाक. में बारिश और भूस्‍खलन से अब तक 161 लोगों की मौत

पाकिस्‍तान में मानूसनी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्‍खलन ने भारी तबाही मचा रखी है। इसी साल जुलाई में हुई भारी बारिश और भूस्‍खलन के चलते पूरे पाकिस्‍तान में अब तक 161 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय प्रबंधन ब्‍यूरो के उपाध्‍यक्ष सकीब मोंटाज ने कहा है कि गत दिनों हुई भारी बारिश से दक्षिण पाकिस्‍तान को भारी तबाही का सामना करना पड़ा है।
बारिश के कारण अब तक एक दर्जन से अधिक पुल और सैकड़ों घर नष्‍ट हो चुके हैं। सड़कों और पुलाें के नष्‍ट होने आवागमन में बाधा उत्‍न्‍न हुई है। इसके चलते राहत कार्य में बाधा आ रही है। उन्‍होंने कहा कि पीडि़त लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है। राहतकर्मियों की मदद के लिए सेना की भी मदद ली जा रही है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन के प्रवक्‍ता ने रविवार को बताया कि खैबर पख्‍तूनख्‍वा के विभिन्‍न इलकों में अचानक आई बाढ़ और भूस्‍खलन से कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 अन्‍य घायल हुए हैं। मरने वालों में दो महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं।

Related posts

PM मोदी की US यात्रा के लिए भारत ने की एयरस्पेस खोलने की मांग : पाक मीडिया

aapnugujarat

अमेजन के CEO जेफ बेजोस ने लिया सबसे मंहगा तलाक, अब पत्नी आधी रकम करेगी दान

aapnugujarat

गूगल कर के तौर पर फ्रांस में 96 करोड़ 50 लाख यूरो का करेगा भुगतान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1