Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

ट्रेड वॉर से मुकेश अंबानी को 16,800 करोड़ रुपये का नुकसान

अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर की वजह से अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस गिरावट से दुनिया के 500 अमीरों की कुल दौलत 8.19 लाख करोड़ रुपये (117 अरब डॉलर) कम हो गई। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को 16,800 करोड़ रुपये (2.4 अरब डॉलर) का नुकसान हुआ। 
दुनिया के सबसे अमीर शख्स ऐमजॉन के सीईओ जेफ बेजॉस ने सबसे ज्यादा रुपये गंवाए। फिर भी 110 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ वह दुनिया के सबसे अमीर बने हुए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में शामिल 21 अरबपतियों के शेयरों की कीमत में सोमवार को 1 अरब डॉलर से 3.4 अरब डॉलर तक की गिरावट आई। इस इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 18वें नंबर पर हैं। उनकी मौजूदा दौलत 3.14 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 44.8 अरब डॉलर है। अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं।

Related posts

૧૨ લાખથી વધુ વેપારીઓએ જીએસટીએનમાં રજિસ્ટ્રેશન કરાવ્યું

aapnugujarat

Reliance plans to produce only jet fuel and petrochemicals at Jamnagar refinery

aapnugujarat

पीयूष गोयल ने इंडस्ट्री को किया आगाह, कहा- सख्त फैसलों के लिए तैयार रहें

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1