Aapnu Gujarat
રમતગમત

जिम्बाब्वे के अनुरोध पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड त्रिकोणीय सीरीज के लिए राजी

आईसीसी के द्वारा जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित किए जाने के बाद बांग्लादेश ने उस पर मेहरबानी दिखाई है। दरअसल, जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध पर बांग्लादेश त्रिकोणिय वनडे सीरीज खेलने के लिए राजी हो गया है। इस सीरीज के मेजबानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ही करेगा और इसकी शुरुआत 13 सितंबर से होगी। ये सीरीज 24 सितंबर तक चलेगी और सीरीज की तीसरी टीम अफगानिस्तान होगी। आईसीसी ने जब जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित किया था तो सबसे पहले इस सीरीज पर खतरा मंडराया था। बीच में ये खबरें आई थीं कि अब अफानिस्तान और बांग्लादेश ने भी सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है, लेकिन जिम्बाब्वे के अनुरोध पर बांग्लादेश इस सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार हो गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी प्रमुख निजामुद्दीन चौधरी ने कहा है, ICC FTP शेड्यूल के मुताबिक, अफगानिस्तान की टीम एकमात्र टेस्ट मैच, वनडे और टी20 की सीरीज के लिए बांग्लादेश आएगी, लेकिन जिम्बाब्वे के अनुरोध के बाद वनडे सीरीज को त्रिकोणीय श्रृखंला के लिए हम राजी हो गए हैं। आपको बता दें कि आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद जिम्बाब्वे की टीम आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं खेल पाएगी। इसके अलावा अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई मुकाबले भी नहीं खेल पाएगी।

Related posts

રાહુલ દ્રવિડનો હેડ કોચ તરીકેનો કાર્યકાળ ૫-૧૦ વર્ષ લાંબો હોઇ શકે છે !

editor

એસીઝ શ્રેણી : વનડે ટીમથી ગ્લેન મેક્સવેલ આઉટ

aapnugujarat

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में नहीं चुने गए मलिक

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1