Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 277 अंक चढ़ा और निफ्टी 10948 पर बंद

भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 277.01 अंक यानि 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 36,976.85 के स्तर पर और निफ्टी 85.65 अंक यानि 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 10,948.25 के स्तर पर बंद हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.44 फीसदी बढ़कर 13569 के करीब और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 12495 के पार बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 28022 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.24 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.43 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.35 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
इंडियाबुल्स हाउसिंग, लार्सन, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, यस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी

टॉप लूजर्स
सिप्ला, पावर ग्रिड कॉर्प, विप्रो, ब्रिटानिया, टीसीएस, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, रिलायंस

Related posts

સેંસેક્સમાં ૨૩૨ પોઈન્ટનો ઉછાળો

aapnugujarat

छह कोयला खदान आबंटन प्रक्रिया में : सरकार

aapnugujarat

अब एलआईसी की सेवा के लिए भी आधार जरूरी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1