Aapnu Gujarat
મનોરંજન

सब चीजों का श्रेय किस्मत को नहीं दूंगी : मिथिला पालकर

‘कारवां’ और ‘चॉपस्टिक्स’ में अपने किरदार से अभिनेत्री मिथिला पालकर ने काफी कम समय में ही खुद को साबित कर दिखाया है। मिथिला का कहना है कि वह एक मेहनती इंसान हैं और उन्होंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है उसका श्रेय वह भाग्य को नहीं देंगी। फिल्मों के अलावा मिथिला ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है। ‘गर्ल इन द सिटी’, ‘ऑफिशियल चुक्यगिरी’ जैसी वेब सीरीज के साथ ही साथ ‘लिटिल थिग्ंस’ के दो सीजन्स में भी मिथिला ने अपने बेहतर अभिनय का प्रदर्शन किया है। मिथिला ने कहा, मैं सब चीजों का श्रेय किस्मत को नहीं दूंगी। 
मुझे लगता है कि मैं बेहद मेहनती हूं और किसी भी काम के लिए मेहनत करने से नहीं चूकती। एक कलाकार होने के नाते मैं किसी भी उद्योग में काम करने को तैयार हूं चाहे वह बॉलीवुड, हॉलीवुड, डिजिटल प्लेटफॉर्म, दक्षिण भारतीय फिल्में या बंगाली फिल्में ही क्यों न हो। जहां अच्छा काम मिलेगा, मैं वहां जाऊंगी। हालांकि, मिथिला का यह भी कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म उन्हें एक्सपेरीमेंट करने का मौका देता है। फरवरी 2018 में फोब्र्स इंडिया ने 30 साल से कम उम्र की सफल व्यक्तियों की वार्षिक सूची में मिथिला पालकर को भी शामिल किया था।

Related posts

રિતિકને લઇ નવી ફિલ્મની રાકેશ રોશન ઘોષણા કરશે

aapnugujarat

રિતિક ‘સુપર ૩૦’બાદ વધુ વ્યસ્ત હશે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

हॉलिवुड़ फिल्मों में काम करना चाहती है परिणीति

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1