Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

एयरफॉर्स कर्मी ने मंत्रालय को दान दिए १ करोड़ रुपये

आपने यह लाइन अकसर सुनी होगी कि जवान भले सेना के निकल जाए, लेकिन उसके अंदर से आर्मी को निकाल पाना नामुमकिन है । इस बात को सच कर दिखाया है ७४ साल के सीबीआई प्रसाद ने । एयरफोर्स से रिटायर प्रसाद ने अपने जीवन की पूरी कमाई या कहें बचत रक्षा मंत्रालय को दान कर दी है । दान की गई रकम १ करोड से भी ज्यादा है । प्रसाद ने बताया कि उन्होंने करीब ९ साल तक एयरफोर्स में काम किया था । उसके बाद वह मुर्गीपालन करने लगे और अपना फार्म खोल लिया । अब पूरी कमाई देने पर प्रसाद ने कहा, जीवन में सारी जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद मुझे लगा कि अब रक्षा क्षेत्र के लिए कुछ करना चाहिए । फिर मैंने १.०८ करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया । प्रसाद सोमवार को जाकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले और उन्हें ही चेक सौंपा । क्या परिवार इशके लिए आसानी से राजी हो गया था । इस सवाल पर प्रसाद ने कहा, बिल्कुल, किसी को कोई समस्या नहीं थी । मैंने प्रॉपर्टी का २ प्रतिशत बेटी और १ प्रतिशत पत्नी को दिया है । बाकी ९७ प्रतिशत कमाई या बचत दान की है ।
मेरे लिए यह समाज को वापस देने जैसा है । प्रसाद ने बताया कि किसी वक्त में उनकी जेब में सिर्फ ५ रुपये थे और मेहनत करके उन्होंने अपने जीवन में ५०० एकड़ जमीन खरीद ली । इसमें से ५ एकड़ उन्होंने पत्नी और १० एकड़ बेटी को दी है । पूर्व एयरफोर्स कर्मी प्रसाद बताते है कि वह देश के लिए ओलिंपिक मेडल जीतना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया । अब वह अपने सपने को देश के दूसरे बच्चों से पूरा करवाना चाहते है ।

Related posts

માર્ચમાં લોકસભા ચૂંટણીના કાર્યક્રમની જાહેરાત

aapnugujarat

कश्मीर की स्कुली इमारतें आतंकियों के निशाने परः डीजीपी एसपी वैद

aapnugujarat

કર્ણાટક સરકાર પર સંકટના વાદળો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1