Aapnu Gujarat
રમતગમત

वनडे के महानतम खिलाड़ियों में शुमार हैं रोहित शर्मा : शास्त्री

इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार सफर जारी है। भारतीय टीम ने यहां पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। टूर्नमेंट के राउंड रॉबिन में शानदार खेल दिखाने वाली भारतीय टीम ने 8 मैच खेलकर 7 में जीत दर्ज की, जबकि उसका न्यू जीलैंड के खिलाफ होने वाल एक मैच रद्द हो गया था। लीग स्टेज में उसे एकमात्र मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में इस हार पर कहा है कि उस मैच में भी हम खराब नहीं खेले थे, बस वह किस्मत की बात थी। भारतीय टीम ने मेजबान के खिलाफ 30 जून को एजबेस्टन में मैच खेला था। यहां इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 31 रन से मात देकर टीम इंडिया का इस टूर्नमेंट में अजेय अभियान तोड़ा था। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने क्रिकेट वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के अब तक के सफर पर खुलकर बातचीत की है। इंग्लैंड से मिली इस हार पर उन्होंने कहा, ‘भारत की उस हार पर मुझे लगता है कि उस दिन भगवान उनके ड्रेसिंग रूम में बैठा हुआ था। अगर अब अगली बार हम इंग्लैंड से भिड़ते हैं, तो उम्मीद करते हैं कि अबकी बार वह (भगवान) हमारे ड्रेसिंग रूम में बैठें। किसी चीज के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। इस मौके पर मुख्य कोच ने शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। टूर्नमेंट में अब तक 647* रन बना चुके शर्मा इस टूनर्मेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह किसी भी वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के रेकॉर्ड से सिर्फ 26 रन पीछे हैं। 

अगर रोहित आज ऐसा करते हैं, तो वह अपने हमवतन सचिन तेंडुलकर (673) का 2003 वर्ल्ड कप में बनाया यह रेकॉर्ड तोड़ देंगे। इसके अलावा रोहित एक ही वर्ल्ड कप में 5 शतक ठोकने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। कोच रवि शास्त्री ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा, ‘चाहे वह (रोहित) इस टूर्नमेंट में रन बनाते या नहीं, लेकिन वह महानतम वनडे खिलाड़ियों में ही रहते। पिछले कुछ सालों में आप उनका रेकॉर्ड देख सकते हैं… वनडे में तीन दोहरे शतक। किसी भी दूसरे खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया है। उनका शानदार फॉर्म कोई हैरानी की बात नहीं है। अगर वह वर्ल्ड कप जैसे टूर्नमेंट में यह फॉर्म दर्शाते हैं तो मेरे लिए बतौर कोच यह सुखद है।’

Related posts

દિલ્હી ટેસ્ટ ડ્રો : શ્રીલંકાના બેટ્‌સમેનોએ મક્કમ બેટિંગ કરી

aapnugujarat

એમએસ બાદ ડીકે ફિનિશર બનવાની તરફ વધી રહ્યો છે

aapnugujarat

रैना का रिकॉर्ड तोड़कर विराट ने रचा इतिहास

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1