Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सरसपुर में भक्तिभाव माहौल के बीच मामेरा के दर्शन

अहमदाबाद शहर में आगामी ४ जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की १४२वीं रथयात्रा को लेकर भगवान जगन्नाथ का ननिहाल सरसपुर में तैयारियां शुरू हो गई है । शनिवार को सरसपुर रणछोडराय मंदिर में काफी हर्षोल्लास और भक्तिभाव माहौल के बीच हजारों भक्तों की उपस्थिति में मामेरा के दर्शन आयोजित किया गया । भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम को ननिहाल में दिए जाने वाले श्रृंगार के लोगों ने दर्शन किए । भांजे-भांजी के मामेरा दर्शन के लिए भक्तों ने कडीयावाड से मंदिर तक लाइन लगाई । शाम को ४ से रात को ९.३० बजे तक ननिहाल के श्रृंगार सरसपुर रणछोड मंदिर में लोगों के दर्शन के लिए रखा गया । यह ननिहाल में सोने की परत चढ़ाया गया डेढ़ किलो गहना, सोने की ३ अंगूठी, आकर्षक और मनमोहक अलंकारिक कपड़ों और आभूषण सहित के सजावट-श्रृंगार शामिल है । शनिवार को मामेरा दर्शननार पवित्र अवसर पर बारिश भी सरसपुर में भगवान के ननिहाल में अच्छी बारिश हुई और भगवान को आशीर्वाद देने के लिए खुद बारिश आयी हो ऐसा माहौल पैदा हो गया ।
बारिश की एंट्री को लेकर आज के अवसर पर पहुंचे हजारों भक्तों ने इसे शुभ बताकर मामेरा के दर्शन करने के लिए होड़ मच गई । हजारों भक्तों ने विशेष करके महिलाओं ने सरसपुर कडियावाड से लेकर रणछोडरायजी मंदिर तक लंबी लाइनें लग गई । मामेरा दर्शन के शनिवार के पवित्र दिन पर सरसपुर रणछोडरायजी मंदिर में शाम को ४ बजे से रात को ९.३० बजे त भतीजे को फलों का मनोरथ चढ़ाया गया । इस वर्ष भगवान जगन्नाथ का मामेरा करने का लाभ शाहीबाग में रहते कानजी पटेल को मिला है । २० वर्ष पहले उन्होंने भगवान के मामेरा के लिए नाम रजिस्ट्रेशन करवाया था । इसे लेकर पटेल परिवार काफी उत्साहित महसूस कर रहा है । भांजा-भांजी का मामेरा करने का मौका प्राप्त हुआ इसे अपने जीवन को धन्य समझा । कानजीभाई ने बताया कि, भगवान का मामेरा करने की मेरी काफी इच्छा थी । आज से २० वर्ष पहले जिन्होंने मामेरा किया था, यह देखकर मुझे इच्छा हुई थी ।

Related posts

સીએમ રુપાણીએ વતન ચણાકામાં કર્યાં પિતૃદર્શન, વિવિધ વિકાસકાર્યોના લોકાર્પણ

aapnugujarat

કોંગ્રેસ આંદોલનકારી સાથે ડબલ રમત રમે છે : ભાજપ

aapnugujarat

हजीरा-बान्द्रा के बीच पैसेंजर फेरी सर्विस नवम्बर से शुरू होगी : रुपाणी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1