Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कालूपुर पुलिस थाने में कार्यरत महिला पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या की

अहमदबाद के कालूपुर पुलिस थाने में कार्यरत एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । आत्महत्या करने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा है । इसमें उल्लेख किया है कि गांव में उसके परिवार को कुछ लोग परेशान कर रहे हैं । लेकिन वह अपने परिवार की मदद नहीं कर पा रही है । शहर के चांदखेंड़ा क्षेत्र में रहती पुलिस कांस्टबेल फाल्गुनी श्रीमाली कालूपुर पुलिस थाने के महिला सेल में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थी । उसने सुबह अपने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गांव की एक युवती जो अहमदाबाद में पुलिस में नौकरी कर रही थी, उसने इसलिए सुसाइड कर लिया कि गांव के पांच-छह दबंग लोग उसकी संपत्ति हड़पने के लिए परेशान कर रहे थे । उसके पिता बैंक में नौकरी करते थे, रिटायर्ड होने के बाद हाल ही में उन्होंने वड़नगर में मकान खरीदा था । जिस पर दबंगों की नजर लगी हुई है । पुलिस और प्रशासन की मदद नहीं मिलने से उसने यह कदम उठा लिया । शहर के चांदखेंड़ा क्षेत्र में अपने नानी के साथ रहती पुलिस कांस्टबेल फाल्गुनी श्रीमाली कालूपुर पुलिस थाने के महिला सेल में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थी । उसने सुबह अपने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना के समय वह घर पर अकेली थी । सूचना मिलने के बाद चांदखेड़ा पुलिस थाने की टीम पहुंच गई ।
पुलिस ने बताया कि घर की तलाशी ली गई है । फाल्गुनी के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है । उसमें लिखा है कि उसके गांव वडनगर में कुछ दबंग उसके परिवार को पिछले कई समय से परेशान कर रहे हैं । लेकिन वह अपने परिवार की मदद नहीं कर पा रही है । सुसाइड नोट में उसने अपने परिवार से यह कहते हुए मांफी मांग ली कि मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकती । चांदखेड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है । पुलिस ने बताया कि सुसाइट नोट के आधार पर उसके परिजनों से पूछताछ की जाएगी । इसके बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा ।

Related posts

વિરમગામ શહેરમાં કોવિડ-૧૯ અટકાયતી પગલાના ભાગરૂપે ફોગર મશીન દ્વારા સેનીટાઇઝેશન કરાયુ

editor

ગોંડલમાં જૂગાર રમતા ૧૭ આરોપીઓને ૪.૧૭ લાખના મુદ્દામાલ સાથે ઝડપી પાડ્યા

aapnugujarat

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सार्क डिजास्टर मेनेजमेन्ट सेन्टर का उद्धाटन किया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1