Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अमित शाह रथयात्रा के दिन मंदिर में मंगला आरती करेंगे

नई मोदी सरकार में केंद्रीय गृहमंत्री बने अमित शाह हर वर्ष के जैसे इस वर्ष भी निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की १४२वीं रथयात्रा में मंगला आरती के दर्शन करने के लिए ३ और ४ जुलाई यह दो दिन के दौरान गुजरात की मुलाकात पर आयेंगे । रथयात्रा के दिन ४ जुलाई को अमित शाह १७वीं बार प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती करेंगे और भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलभद्र के दर्शन करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि, अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार परिवार के साथ मंगला आरती करेंगे । इसके अलावा गांधीनगर लोकसभा सीट के कार्यकर्ता द्वारा अमित शाह का अभिवादन समारोह आयोजित किया जाएगा । सिर्फ इतना ही नहीं, शाह गुजरात की फिलहाल की राजनीतिक परिस्थिति और राज्यसभा के दो सीटों के लिए आयोजित चुनाव मामले में भी भाजपा के प्रदेश नेताओं के साथ चर्चा करेंगे । ४ जुलाई को अहमदाबाद में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ मंदिर की १४२वीं रथयात्रा को लेकर तैयारियां चल रही है, तो भाजपा के प्रदेश नेताओं और सीनियरों ने भी शाह की मुलाकात को लेकर उनके स्वागत-अभिवादन को तैयारी कर रहे है । अमित शाह पिछले १६ वर्षों से हर वर्ष रथयात्रा के दिन नियमित रूप से जगन्नाथ मंदिर में सुबह में मंगला आरती के लिए परिजनों के साथ आ जाते है और भारी श्रद्धा और धार्मिक आस्था के साथ वह परिवार के साथ भगवान जगन्नाथजी की मंगला आरती करते हैं और भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलभद्र के दर्शन करके दान-पुण्य करते है । वर्षों से भगवान जगन्नाथजी मंदिर के साथ जुड़ी हुई उनकी यह परंपरा अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री बनने के बावजूद भी बरकरार रखना चाहते है इसे लेकर मंदिर प्रशासन में भी उत्साह की भावना देखने को मिल रही है ।

Related posts

કૃષિ અને ઊર્જા મંત્રીનો પ્રવાસ કાર્યક્રમ

aapnugujarat

नाराज पब्लिक ने की अहमदाबाद आरटीओ ऑफिस में तोड़फोड़

aapnugujarat

ચિંતન શિબિરમાં કોંગી આગેવાનોની ઇવીએમ અને અન્ય મુદ્દે રજૂઆત થઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1