Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

DHFL के प्रवर्तकों को हिस्सेदारी की बिक्री से 6,900 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद

कर्ज के बोझ तली दबी कंपनी डीएचएफएल के प्रवर्तक निजी इक्विटी कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्हें कंपनी में अपनी करीब 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से एक अरब डॉलर (लगभग 6,900 करोड़ रुपए) एकत्र होने की उम्मीद है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कंपनी के प्रवर्तक वधावन परिवार की डीएचएफएल में करीब 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सूत्रों ने कहा कि निजी इक्विटी कंपनियां लोन स्टार, एयॉन कैपिटल और केकेआर कंपनी के लिए यथोचित परिश्रम कर रही हैं और इस प्रक्रिया के नतीजों के आधार पर वे प्रवर्तकों को हिस्सेदारी की रणनीतिक ब्रिकी के संबंध में जानकारी देंगी। सूत्रों ने कहा कि हिस्सेदारी की बिक्री से कंपनी अपने कर्ज- इक्विटी अनुपात को काफी कम कर सकेगी और यह कंपनी को फिर से पूरी ताकत के साथ कारोबार शुरू करने में मदद करेगी। कंपनी ने इस संबंध में कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तकों ने खुद को प्रबंधन से अलग करने की भी मंशा जताई है।

Related posts

જીએસટી વસુલાતનો આંક ૯૭૨૪૭ કરોડ નોંધાયો

aapnugujarat

બજેટમાં મેન્યુફેકચરિંગ ક્ષેત્રે નવી આકર્ષક પહેલ થઇ શકે

aapnugujarat

सेबी ने भेदिया कारोबार मामले में अरविंदो फार्मा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1